Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Amitabh And Jaya Bachchan's 50th Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी कब और कैसे हुई
बॉलीवुड

Amitabh And Jaya Bachchan’s 50th Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी कब और कैसे हुई

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी का सफर रील लाइफ से लेकर रियल तक बहुत दिलचस्प रहा।

Amitabh And Jaya Bachchan’s 50th Anniversary: जानें इनकी टॉप 5 फिल्में को बारे में, जिनकी कहानी है बेहद ही खूबसूरत

Amitabh And Jaya Bachchan’s 50th Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी का सफर रील लाइफ से लेकर रियल तक बहुत दिलचस्प रहा।

इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत और पावरफुल कपल्स में से एक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज भी जब साथ में साथ में पर्दे पर नजर आते हैं, तो इनकी एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिलती है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को करीब 50 साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इनकी जोड़ी ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं और साथ में काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया। शनिवार को दोनों अपनी शादी की 50वीं सालगिराह मना रहे हैं।

जाने कब हुई थी शादी

जब अमिताभ और जया की पहली मुलाकात हुई थी, तब बिग बी स्ट्रगलिंग एक्टर थे और जया सुपरस्टार थीं। फिल्म गुड्डी में दोनों साथ आए थे। फिल्म एक नजर के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था। शादी के फंक्शन को प्राइवेट रखा गया था। जिंदगी के हर मुश्किल मोड़ पर कपल एक दूसरे का स्ट्रॉन्ग पिलर बनकर सामने आया है।

3 जून 1973 को जया और अमिताभ शादी के बंधन में बंध गए थे। इतने सालों में दोनों की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन दोनों ने ही कभी अपने इस रिश्ते को टूटने नहीं दिया और हमेशा एक-दूजे का हाथ थामे खड़े रहे।

चलिए जानते है दोनों की टॉप 5 फिल्मों के बारे में

जया और अमिताभ बच्चन दोनों को सबसे पहले साथ में साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में देखा गया था, जिसके बाद उसी साल उनकी एक और फिल्म ‘एक नजर’ रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों के बाद जया और अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा। फिल्म ‘जंजीर’ को अमिताभ की पहली सुपरहिट फिल्म कहा जाता है। इसके बाद अमिताभ और जया की जोड़ी ने ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘सिलसिला’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। फिल्म ‘की एंड का’ में आखिरी बार दोनों साथ नजर आए थे।

बंसी बिरजू

यह अमिताभ और जया की एक साथ पहली फिल्म थी। बंसी (जया भादुड़ी) परिस्थितियों से मजबूर होकर वेश्या बन जाती है। एक दिन कुछ गुंडे मिलकर उसके साथ रेप करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंसी हिम्मत जुटाकर वहां से भाग निकलती है। इसके बाद बस में उसकी मुलाकात बिरजू (अमिताभ बच्चन) से होती है।

उसके जीवन की कहानी सुनकर उसका दिल पसीज जाता है और वो बंसी से शादी कर लेता है। दोनों गांव जाकर एक नया जीवन शुरू करते हैं, लेकिन कहते हैं ना कि अतीत कई बार पीछा नहीं छोड़ती। बंसी की कहानी गांव को पता चल जाती है और वो उनका विरोध करने लगते हैं। उनको गांव से बाहर करने की धमकी देते हैं। बंसी और बिरजू के संघर्षों की यही कहानी फिल्म में दिखाई गई है। इस फिल्म में अमिताभ और जया की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

जंजीर

फिल्म जंजीर ने अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल दी थी। ये फिल्म यदि सुपरहिट नहीं होती, तो शायद बिग बी उस वक्त बॉलीवुड छोड़कर इलाहाबाद लौट गए होते। इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री-यंग-मैन बनाया। इस फिल्म ने अमिताभ और जया को करीब लाया। इस फिल्म ने वो सबकुछ दिया, जिसकी उस वक्त बिगबी को जरुरत थी। इस फिल्म में बिग बी ने एक पुलिस अफसर विजय की भूमिका निभाई थी, जिसके माता-पिता की हत्या कर दी जाती है।

इस हत्या का बदला लेने और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए कसम खाए विजय पुलिस अफसर तो बन जाता है, लेकिन छोटे-मोटे अपराध को खत्म करने में ही व्यस्त हो जाता है। इसी बीच एक बड़ी वारदात होती है, जो उसे झकझोर देती है। इस अपराध की इकलौती गवाह माला (जया भादुड़ी) को अपराधी धमकी देकर चुप करा देते हैं, लेकिन विजय के बात करने के बाद माला उसकी बात मान लेती है और अपनी जान को भी खतरे में डालकर उसकी मदद करती है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो जाता है। फिल्म जंजीर में रुपहले पर्दे का प्यार अमिताभ-जया की हकीकत है। इसी फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे।

Read more: Sonam Bajwa On Bollywood: ‘शूटिंग से 6 दिन पहले मुझे निकाल दिया’- बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस पर सोनम का बड़ा खुलासा

अभिमान

फिल्म अभिमान कथित तौर पर शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित रवि शंकर और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी के संबंधों पर आधारित थी। फिल्म दो गायकों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जया बच्चन के लिए लता मंगेशकर ने आवाज दी थी, वहीं अमिताभ के लिए किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और मनहर उधास ने गाया था। संगीत एसडी बर्मन ने तैयार किया था। सुबीर (अमिताभ बच्चन) एक मशहूर गायक है, जिसकी बहुत डिमांड रहती है। एक बार अपनी मौसी के घर जाते समय उसकी मुलाकात उमा (जया बच्चन) से होती है, जिसको गाते हुए सुनकर सुबीर उससे प्यार करने लगता है।

उससे शादी कर लेता है। शादी के बाद वो उमा को प्रोफेशनल गायकी के लिए प्रोत्साहित करता है। उमा पहले तैयार तो नहीं होती, लेकिन बाद में गाना शुरू कर देती है। उसकी गायकी के लोग कायल हो जाते हैं। उसकी लोकप्रियता सुबीर से आगे निकल जाती है। इससे सुबीर के अहंकार को ठेस पहुंचती है और उनके बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं। इस फिल्म में जया और अमिताभ ने अपने-अपने किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि देखकर वास्तविकता का आभास होता है। फिल्म जंजीर की सफलता पर अभिमान ने चार चांद लगा दिए थे।

शोले

भारतीय सिने इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में काम करने वाले सभी कलाकार और किरदार अमर हो गए। इसमें संजीव कुमार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अमजद खान ने प्रमुख भूमिका निभाई है। ‘शोले’ में जीवन का हर रंग देखने को मिलता है। एक पुलिस और डाकू की बदले की कहानी के बीच इसमें एक तरफ प्यार का अहसास है, तो दूसरी तरफ दोस्ती की दमक भी है, साथ में सामाजिक संदेश भी, कि एक विधवा को प्यार करने और शादी करने का हक है।

फिल्म में डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के लिए ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) दो अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) को अपने गांव लाता है। यहां जय और वीरू की मुलाकात बसंती (हेमा मालिनी) और राधा (जया बच्चन) से होती है। जय-वीरू उनसे प्यार करने लगते हैं। इसके साथ ही डाकू गब्बर सिंह और उसके गैंग का सफाया कर देते हैं। इसी दौरान जय की मौत हो जाती है। इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि जय और राधा के बीच संवाद न के बराबर हैं, फिर दोनों अपने-अपने प्यार का इजहार बखूबी करते हैं। वैसे इस फिल्म का हर किरदार यादगार है, लेकिन जय-राधा का प्यार लोगों के जेहन में जिंदा रह जाता है।

Read more: Satyaprem Ki Katha: कियारा आडवाणी की फीस से ज्यादा मेकर्स ने कार्तिक के एक गाने पर लुटाए पैसे, खर्च किए 7 करोड़

कभी खुशी कभी गम

फिल्म कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर अहम रोल में हैं। इस फिल्म में बिजनेस टाइकून यशवर्धन रायचंद (अमिताभ बच्चन) और नंदिनी रायचंद (जया बच्चन) ने एक बच्चे राहुल (शाहरुख खान) को गोद लिया है। राहुल अपने पिता की तरह ही होशियार और मेहनती है. वो अपने बिजनेस एम्पायर पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन इसी बीच उसकी मुलाकात अंजलि (काजोल) से होती है, जिससे वो प्यार करने लगता है।

अंजलि मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है, इसलिए रायचंद को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता. इस पर राहुल अपने पिता के खिलाफ विद्रोह करता है और उससे शादी कर लेता है। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया जाता है। राहुल फैमिली सहित विदेश सेटल हो जाता है. काफी समय बाद उसका छोटा भाई रोहन (ऋतिक रोशन), जो यश और नंदिनी का जैविक पुत्र है, अपने परिवार को एकजुट करता है। इस फिल्म में जया बच्चन के किरदार को एक विनम्र पत्नी के रूप में दिखाया गया है, जो अंततः अपने पति के खिलाफ जाकर अपने दत्तक पुत्र के साथ मिल जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button