काम की बात

Chat GPT Ban: इटली ने चैट जीपीटी को किया बैन, तो अब कंपनी ने भी लिया बड़ा फैसला

Chat GPT Ban: पिछले हफ्ते इटली की एजेंसी ने, चैट जीपीटी पर लगाया था ये बड़ा आरोप 

बीते कुछ समय से चैटजीपीटी को लेकर खूब बहस चली है। वहीं, चैटजीपीटी चैटबॉक्स का विवादों से भी खूब नाता रहा है। अभी पिछले हफ्ते इटली गवर्नमेंट ने चैटजीपीटी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इटली में अस्थाई रूप से चैटजीपीटी को बैन कर दिया गया है। पर, अब नई बात सुनने में आ रही है कि कंपनी चैटजीपीटी की कमियों को दूर करने में लगी है।

इटली की डाटा सुरक्षा एजेंसी गारांटे के अनुसार, चैटजीपीटी के निर्माता Open Ai ने कंपनी की खामियाँ दूर करने के लिए योजना बनाई है। इटली की एजेंसी गारांटे ने माइक्रोसाफ्ट समर्थित Open Ai पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चैटजीपीटी अपने यूजर्स के आयु की सटीक जांच करने में विफल रही है। गारांटे ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि चैटबॉक्स को ट्रेन करने के नाम पर बड़े पैमाने पर यूजर्स के पर्सनल डेटा का कलेक्शन और स्टोर करने वाली किसी भी लीगल कानूनी आधार की अनुपस्थिति ठीक नहीं है।

इटली की एजेंसी गारांटे की सफाई

इटली की एजेंसी ने कहा, उसकी एआई के डेवलपमेंट पर बैन लगाने की ऐसी कोई मंशा नहीं है। उसने कहा कि इटली सहित यूरोप के नागरिकों की पर्सनल डेटा की सेक्युरीटी के उद्देश्य से नियमों का सम्मान जरूरी है। बुद्धवार की देर रात विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कंपनी के अथॉरिटी ने कहा, ओपन एआई ने संकल्प लिया कि कंपनी उपयोगकर्ताओं की डेटा और उनकी आयु को पुष्टि करने वाले तरीकों में पूरी तरह से पारदर्शिता का पालन करेगी। वहां अन्य लोगों के बीच ओपन एआई के सीईओ सैम अॉल्टमैन भी मौजूद रहे। इटली सरकार द्वारा चैटजीपीटी पर बैन लगाने की खबर ने यूरोप में अन्य गोपनीयता नियामकों के इंटरेस्ट को बल दे दिया है जो इस बात का स्टडी कर रहे थे, कि क्या चैटबॉक्स पर नियंत्रण करने के लिए कठोर उपायों की आवश्यकता है।

Read more: Corona Updates: कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक, जारी किए गए गाइडलाइंस

चैट जीपीटी क्या है ?

चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। इस चैट जीपीटी का फुल फार्म जेनरेटिव प्री ट्रैंड ट्रांसफॉर्मर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैट जीपीटी छूट्टी की अप्लीकेशन से लेकर विडियो स्क्रिप्ट लिखने तक का काम कर सकता है। चैट जीपीटी को गूगल सर्च इंजन से अलग बताया जा रहा है। कहा जाता है कि यह किसी सवाल का जवाब लिखकर देता है। फिलहाल यह अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button