पॉलिटिक्स

Parliament Budget Session: बीजेपी ने सदन में कांग्रेस पर लगाया आरोप

Parliament Budget Session: इस नेता ने पीएम मोदी के पुराने भाषण की दिलाई याद, जानिए कौन !

Highlights:

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में राहुल गांधी के लंदन के बयान पर निंदा की
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के पुराने भाषण की याद दिलाई
  • सदन के भीतर जमकर हुआ शोर-शराबा

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आज संसद के सदनों के कार्यवाही में भी देखने को मिला। संसद के बजट-सत्र के दूसरे सत्र में शुरूआत हंगामें के साथ हुआ। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए सम्बोधन पर बीजेपी ने संसद में जमकर बवाल काटा। कार्यवाही के शुरू होते ही एनडीए के गठबंधन वाली बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के विरोध में नारे लगाए।

इस दौरान बीजेपी के तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी सांसद व कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल, सांसद प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की। तो, दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के संबोधन पर कहा,” विपक्ष के कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी जो कि इसी संसद के सदस्य हैं, ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की साजिश भी किया है। राहुल गांधी ने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत की गरिमा-प्रतिष्ठा पर गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की है।” राजनाथ सिंह ने स्पीकर से अनुरोध करते हुए मांग किया कि पूरे सदन के सदस्यों के द्वारा इस व्यवहार की निंदा किया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने स्पीकर से कहा, ” यह निर्देश दिया जाना चाहिए,वो संसद के फोरम पर आकर माफी मांगे। ”

वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने सदन में कहा, “एक बात और समझ में आई, माननीय सदस्यगणों ने इस बात को सराहा है। यह सदन डिबेट-डॉयलाग-डिस्कशन और डेलिब्रेशन का माध्यम होना चाहिए। मैंने सदन के नियमानुसार कभी किसी माननीय सदस्य को बोलने से नहीं रोका।” इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भारतीय लोकतंत्र को एक विदेशी देश में जाकर जिस प्रकार से यहां के सदन-प्रेस इत्यादि का अपमान किया, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Read more: Oscar Award 2023: ऑस्कर्स के मंच पर चला भारत का जलवा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बीजेपी पर पलटवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सांसद राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए मोदी सरकार पर व्यंग्य किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा, ” Democracy के बारे में जो राहुल गांधी जी ने वहाँ के कॉलेजों में कहा था, उनके भाषण को अपने ढ़ंग से पेश करने का काम मोदी सरकार ने किया। मोदी सरकार, खुद Democracy को यहाँ कुचल रही है। मैं 4 उदहारण देना चाहता हूँ जिसमें मोदी जी ने विदेशी धरती पर देश और देशवासियों का अपमान किया।”

अपने अगले ट्वीट के द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को उनके पुराने भाषण की याद दिलाते हुए कहा, मोदी जी मैं आपको आपके चीन में दिए गए भाषण को याद दिलाता हूँ। आपने कहा था, ” तब, आपको भारत में पैदा होने पर शर्म हुआ था, पर आज देश को नेतृत्व करने पर गर्व हो रहा है। क्या यह भारत और भारतीयों का अपमान नहीं था? आप अपने मंत्री को अपने याददाश्त को ताजा करने के लिए बोलिए।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button