पॉलिटिक्स

Congress on Bjp: कांग्रेस के इस नेता के ट्वीट से बीजेपी में हलचल

Congress on Bjp: क्या बीजेपी कांग्रेस को दे पाएगी जवाब? जानिए!

Highlights
  • कांग्रेसी नेता जयराम रमेश का ट्वीट बना चर्चा का विषय
  • लोकसभा में रिक्त डिप्टी स्पीकर के पद के मुद्दे पर मच रहा है घमासान

Congress on Bjp – अगले वर्ष लोकसभा का चुनाव होना है। विगत दिनों पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों का परिणाम आया। इस परिणाम में बीजेपी तीनों राज्यों में सत्ता की कुर्सी तक पहुंच गई, भले ही बीजेपी गठबंधन के रास्ते से पहुंची, पर सत्ता पर काबिज हो गई। इन परिणामों में कांग्रेस के लिए कोई सुखद स्थिति नहीं रही। कांग्रेस केंद्र में विपक्ष के रूप में है। अभी कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने अपनी अति महत्वपूर्ण व दुनिया भर में सुर्खियां बटोर चुकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन किया है। इस यात्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी। राहुल गांधी भी इस पदयात्रा से अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अभी वो इंगलैंड के दौरे पर हैं और कुछ दिनों पूर्व ही वो एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आए जब वो वहीं के सुविख्यात कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बिजनेस प्रबंधन के छात्रों को संबोधित किया था।

एक-दूसरे को निशाने पर रख रहे कांग्रेस और बीजेपी नेता

सांसद राहुल गांधी के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण से बीजेपी के तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर उनके संबोधन को आधार बनाते हुए जमकर निशाना साधा। वहीं कांग्रेसी प्रवक्ता पवन खेड़ा भी पीएम मोदी को लेकर दिए शब्दों से आलोचकों के निशाने पर आ गये थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद ने बीजेपी को लिया निशाने पर

कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद जयराम रमेश के दो ट्वीट से बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सांसद जयराम रमेश ने एक ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बारे में टिप्पणी करते हुए लिखा है कि, ” कुछ दिन पहले मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार ‘पीएम’ और ‘एचएम’ दोनों के अनुसार देश में सबसे भ्रष्ट थी। अब निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि बीजेपी भूलने की बीमारी में उनके साथ हाथ मिला रही है। मेघालय बेहतर का हकदार है।”

जयराम रमेश द्वारा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विडियो को ट्वीट करने के पीछे यह संदेश देने का प्रयास है कि कभी बीजेपी और उसके नेता भी मेघालय के सीएम संगमा के विरोध में थे। पर, आज बीजेपी उन आरोपों को भूलकर उसी सरकार से गठबंधन कर हाथ मिला रही है।

Read more: Prashant Kishor-Jan Suraj Padyatra: बिहार की राजनीति को लेकर प्रशांत किशोर ने कह दी ये बात

कांग्रेसी नेता जयराम रमेश द्वारा एक और ट्वीट किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” पिछले 4 साल से लोकसभा में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं है। यह असंवैधानिक है। मार्च 1956 से कितनी दूर की बात है जब नेहरू ने विपक्षी अकाली दल के सांसद और नेहरू के आलोचक सरदार हुकुम सिंह के नाम का प्रस्ताव इस पद के लिए रखा और उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया।” दरअसल मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद रिक्त है। यह एक महत्वपूर्ण विषय है। आमजन के हित से लेकर देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संसद में ही होती है। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जो कि पिछले करीब चार वर्षों से खाली है। जयराम रमेश का यह ट्वीट बीजेपी के ऊपर न सिर्फ आरोप लगाता है बल्कि इशारों ही इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा अपने आलोचक सरदार हुकुम सिंह के नाम का प्रस्ताव रखना, यह दर्शाता है कि कांग्रेस शुरु से ही लोकतंत्र और इसके मूल्यों व आदर्शों की हिमायती रही है।

विपक्ष के लिए क्यों महत्वपूर्ण है लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद

हमें जानना जरूरी है कि लोकसभा भारत की संसद का निचला सदन होता है। अध्यक्ष के बाद डिप्टी स्पीकर ही प्रभार लेता है। सबसे महत्वपूर्ण व सुंदर बात यह है कि लोकसभा के उपाध्यक्ष को विपक्ष से चुने जाने की परम्परा है। इस सारी प्रक्रिया में लोकसभा के सदस्य अपने में से ही किसी एक सदस्य को उपाध्यक्ष के रुप में चुनते हैं। पर, यह भी समझ लेना चाहिए कि वर्तमान में लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद अभी तक खाली है जबकि मोदी सरकार के दूसरी पारी का यह चौथा साल चल रहा है और अगले साल चुनाव भी होने हैं। यह भी बताते चलें कि लोकसभा का डिप्टी स्पीकर ‘बजट समिति’ का अध्यक्ष भी होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button