पॉलिटिक्स

केजरीवाल ने जेएनयू विवाद पर राष्ट्रपति से की मुलाकात!

आज यानि गुरूवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा कि भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां देशविरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। उनके मुताबिक पुलिस जेएनयू आरोपियों को पकड़ने के लिए कहीं न कहीं लापरवाही बरत रही है।

kejriwal_story_647_021816022833

इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने राष्ट्रपति से कहा कि राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, लेकिन किसी निर्दोष को इस मामले में क्यों सताया जाए।

केजरीवाल ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को आढ़े हाथो, लेकर कहा कि या तो केंद्र सरकार उन्हें पकड़ना नही चाहती, या फिर 80,000 पुलिसकर्मी वाली दिल्ली पुलिस असक्षम है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button