काम की बात

India Vs China Dispute: राहुल गांधी ने कहा, भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता

India Vs China Dispute: भारत-चीन सीमा पर तनाव, भारत अपनी एक भी इंच जमीन नहीं छोड़ेगा

Highlight

  • राहुल बोले  भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता है।
  • राहुल गांधी ने  कमल हासन को बताया कि पश्चिमी देश चीन का कुछ नहीं कर सकते।
  • चीन भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर लगातार अवैध कब्जा कर रहा है।

India Vs China Dispute: भारत और चीन एशिया की दो महाशक्तियां हैं। दोनों देशों के बीच विवाद पहले भी रहे हैं और कई मुद्दों पर रहे हैं लेकिन जो मुद्दा प्रमुख रहा है वह है दोनों देशों की सीमा। इसी सीमा विवाद के चलते साल 1962 में दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो चुका है और अभी भी सीमा पर कुछ इलाके ऐसे हैं जिन्हें लेकर अक्सर तनाव की स्थित बन जाती है।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्साई चिन की गलवां घाटी इलाके में भारत की ओर से सड़क निर्माण और रक्षा संसाधनों की तैनाती बढ़ने से झल्लाए चीन ने भी अक्साई चिन इलाके में अवैध निर्माण आदि तेज कर दिया है। अक्साई चिन पर चीन ने 1950 के दशक में कब्जा किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक,  चीन भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर लगातार अवैध कब्जा कर रहा है। यह काम वह पिछले 6 दशक से कर रहा है। ये बात सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कही। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 6 दशकों से चीन करीब 38  हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 1963 में अवैध रूप से कब्जा किए गए शक्सगाम घाटी के 5 हजार 180 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को अवैध रूप से चीन को सौंप दिया है।

सैन्य सूत्रों का कहना है कि चीन गलवां नदीके आस-पास मौजूदगी पर अड़ा है। चीन की मंशा दौलत बेग ओल्डी पर सीधे निगाह रखने की है। वह फिंगर-4 से भी पीछे हटने के पक्ष में नहीं है। बताते हैं चीन अक्साइ चिन के पास भारत की फौज, उसकी आवाजाही नहीं होने देना चाहता। वह अक्साइ चिन को अपना बताता है और भारत इस पर अपना दावा करता है। गलवां नाला के ऊपर से तिब्बत के पहाड़ साफ दिखाई देते हैं।

Read more: Bharat jodo yatra: 9 दिन के ब्रेक के बाद, भारत जोड़ो यात्रा यूपी में हुई दाखिल

साल 2017 में दोनों देशों के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब चीन ने दोकलाम में चीन ने सड़क बनाने की कोशिश की और भारत ने इसका विरोध किया था। चीन में इस क्षेत्र को डोंगलोंग कहा जाता है। यह भारत के उत्तर-पूर्व में सिक्किम और भूटान की सीमा के पास है। भूटान और चीन दोनों इस पर दावा करते हैं और भारत इस मामले में भूटान का समर्थन करता है।

जैसे कि हम सब को पता है, हाल में ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक्टर कमल हासन से खास बातचीत हुई है।  मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से बात हुई। राहुल गांधी ने बातचीत से जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर पर भी शेयर की है। उन्होंने कमल हासन को बताया कि पश्चिमी देश चीन का कुछ नहीं कर सकते, बल्कि भारत में चीन से मुकाबला करने की क्षमता है। राहुल गांधी ने फिल्म, हे राम, खादी और भारतीय राजनीति पर भी विस्तार से बात की।

दूसरे चीन को पाक अधिकृत कश्मीर की भी चिंता सता रही है। भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी कंपनियों के विकास की योजना और वन बेल्ट वन रोड के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कोशिश पर लगातार विरोध जारी रखा है। ऐसे में लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्जा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और भारतीय संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने के दावे के बाद से चीन चिढ़ा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button