Diya Astrology: घर में दीया जलाते वक्त न करें ये काम। मां लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट, काम में आती हैं बाधाएं।
Diya Astrology: घर में दीया जलाते वक्त इन बातों का रखें ख़ास ख्याल, नहीं झेलनी होगी कोई परेशानी
Highlights:
- हिन्दू धर्म में दीया जलाना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है।
- दीये के लौ को बहुत ही पावन और पवित्र माना गया है।
- सभी धार्मिक कामों में दीया जलाना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि दीया जलाए बिना कोई भी पूजा संपन्न नहीं होती है।
Diya Astrology :हिन्दू धर्म में दीया जलाना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। दीये के लौ को बहुत ही पावन और पवित्र माना गया है। सभी धार्मिक कामों में दीया जलाना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि दीया जलाए बिना कोई भी पूजा संपन्न नहीं होती है।
घर के मंदिर में दीपक जलाने के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। दीपक से हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है। ज्योतिष में दीपक जलाने के कुछ नियम हैं जिनका हम यदि पालन नहीं करते हैं तो हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दीया जलाने के लिए दिशा का रखें खा़स ख्याल
ज्योतिषों के अनुसार दीया जलाने के लिए दिशा का ख्याल जरूर रखना चाहिए। कभी भी पूजा के समय दीपक को किसी भी दिशा में नहीं रखना चाहिए। अगर गलत दिशा में दीपक रखा जाता है तो नुकसान पहुँचता है। दीपक को गलत तरीके से रखने से धन हानि के साथ स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं। घर के मंदिर के पास दीपक जलाने के लिए पश्चिम दिशा का ध्यान रखना चाहिए। दीपक रखना पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचता है।
जलाएं घी के दीये
भगवान के दाहिने हाथ की तरफ घी का दीपक जलाना शुभ होता है और भगवान के बाएं हाथ की तरफ तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। घर के मंदिर में घी के दीये जलाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। वैसे तो तिल के तेल को भी मंदिर में जलाना शुभ माना जाता है लेकिन घी के दीये बेहद शुभ होते हैं इसलिए घर के मंदिर में घी के दीये जरूर जलाएं ।
ऐसा कहा जाता है कि घी का दीपक भगवान को समर्पित करने के लिए जलाया जाता है। तेल का दीपक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए जलाया जाता है। दीपक जलाने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा। इसलिए घी के दीपक जलाएं इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
Read more: Thursday remedies for money: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे भगवान
खंडित दीपक लाता है नकारात्मक एनर्जी
जब भी आप घर के मंदिर में दीपक जलाएं तो इस बात का ख्याल रखें कि दीपक खंडित नहीं होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि खंडित यानि कि टूटे हुए दीपक का इस्तेमाल घर में नकारात्मकता का संकेत देता है। यदि आप किसी मनोकामना की पूर्ति हेतु दीपक जला रहे हैं तो खंडित दीपक जलाने से आपके मनोकामना की पूर्ति होने में बाधा आएगी। ऐसे दीपक का उपयोग करने से माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं।
दीपक जलाते वक्त बत्तियों का रखें विशेष ध्यान
जब भी आप घर के मंदिर में दीपक जला रही हैं, तो आपको बत्तियों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब आप घी का दीपक जलाएं तो फूल बत्ती और तेल का दीपक जलाएं तो खड़ी हुई लंबी बत्तियों का इस्तेमाल करें।
दीपक की बत्ती की दिशा हमेशा भगवान की तस्वीर के ठीक सामने होनी चाहिए इससे आपकी मनोकामनाएं जल्दी ही पूरी होती हैं। ज्योतिष में हमेशा सीधी बत्तियों का इस्तेमाल करना ही बेहतर होता है। दीपक की बत्ती की दिशा दक्षिण की तरफ न रखें। दीपक की बत्ती रुई की होनी चाहिए। इस बत्ती को ज्यादा शुभ माना जाता है। दीपक जलाते समय यदि आप कुछ आसान नियमों का पालन करती हैं, तो जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है और पूजा का विशेष फल मिलता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com