Brahmastra Review : डायरेक्शन से लेकर रनालिया की केमेस्ट्री ने जीता दिल, फिल्म देखकर आ जाएगा मज़ा
Highlights –
कहानी से लेकर किरदार बेहतरीन हैं।
रणबीर – आलिया का साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं ।
फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है।
Brahmastra Review : हम सबको जिस फिल्म का सालों से इंतजार था वह फिल्म हम सबके सामने है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अयान , रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र की। फिल्म की रिव्यू आपको हम दें इससे पहले हम ये बताना चाहते हैं कि फिल्ममेकर्स की दस सालों की मेहनत रंग लाई है। जी हां, अयान इस फिल्म पर दस सालों से काम कर रहे थे और पाँच सालों से इस फिल्म पर पूरी कास्ट मेहनत कर रही थी और आज फाइनली फिल्म हम सबके सामने हैं।
चलिए अब रिव्यू की ओर बढ़ते हैं।
कहानी – फिल्म की कहानी बहुत सीधी है लेकिन इसे पेश करने का तरीका फिल्म के लेखक और डायरेक्टर का बेहद बेहतरीन है। कहानी को इस अंदाज में प्रस्तुत किया गया है जो फिल्म के सस्पेंस को पूरे ढाई घंटे तक बरकरार रखती है। हालांकि कहानी धीमी गति से जरूर शुरू होती है लेकिन धीरे – धीरे रफ्तार पकड़ती है जिसका अंत फिल्म के खत्म होने तक रहता है। इंटरवल तक आप कहानी में खुद को उलझा पाते हैं लेकिन धीरे – धीरे सारी परतें निकलती जाती हैं। फिल्म की कहानी भले ही कई हिस्सों में बंटती है लेकिन आधार प्रेम को रखती है जो एक सुकुन देता है।
किरदार – किरदारों की बात करें तो पूरे फिल्म में आलिया यानी ईशा का किरदार समा बाँधते फिरता है। हालांकि फिल्म के मुख्य किरदार रणबीर कपूर हैं जिनके इर्द – गिर्द ही फिल्म घूम रही है। लेकिन ईशा के किरदार ने दिल जीतने का काम बखूबी किया है। आलिया पूरे फिल्म में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके लुक्स और कॉस्ट्यूम्स फिल्म के माहौल और डेकोर के हिसाब से बेहद खूबसूरत लगे हैं।
कई सीन्स में रणबीर और आलिया के मैचिंग आउटफिट ने सीन्स को बहुत प्यारा बनाया है और हमे दिये goals. ईशा का किरदार बेहद मजबूत दिखाया गया है जो अपने कर्तव्य और अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। रणबीर यानी की शिवा और ईशा के किरदारों को बेहद ही खूबसूरत ढंग से कनेक्ट किया गया है।
दोनों के बीच की कैमेस्ट्री अद्भुत लगी है। रणबीर का किरदार शिवा दयालु है, नेक है और अपनी अंदर की शक्तियों से अंजान है। अपने प्रेम के लिए कुछ भी कर गुजरने की ललक कपूर के किरदार को बहुत खूबसूरत बनाती है। फिल्म में आपको शाहरुख के रूप में एक कैमियो मिलने वाला है जो रोमांच से भरा है। (Sorry हमने दिया आपको Spoiler) इसके अलावा अमिताभ बच्चन का किरदार बेहद दमदार दर्शाया गया है।
डायरेक्शन – अयान मुखर्जी की मेहनत रंग लाई है क्योंकि वह फिल्म के असली हीरो हैं। केमरा एंगल से लेकर लाइटिंग फिल्म की कमाल की है। फिल्म में ग्राफिक्स को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है और कहीं पर भी यह अटपटी या अजीब नहीं लगती। एक पल तो ऐसा लगता है कि काश मैं भी ऐसी दुनिया में होता जहाँ मेरे आस पास तारेँ टिमटिमा रहे होते और मैं हवा की रफ्तार से उड़ पाता। इसे अयान ने बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया है।
गाने – फिल्म के गानें तो फिल्म की जान हैं। केसरिया और देवा – देवा तो आपको सिनेमा हॉल से निकलते ही जुबान पर चढ़ जाएंगे। लेकिन इन गानें के साथ सबसे अच्छी बात ये की गई है फिल्म में इनके लिरिक्स को स्थिति के हिसाब से बजाया गया है जो सीन्स के साथ बेहद ही खूबसूरात लगे हैं।
नकारात्मक पहलू – कुछ चीजें जो अटपटी लगी हैं वो है अचानक से ईशा के किरदार को शिव के इतने करीब ला देना वो भी इतने कम वक्त में। हांलांकि ये चीज फिल्म का मजबूत हिस्सा भी है। उनके बीच का यही कनेक्शन फिल्म को पावरफुल बना रहा है। लेकिन ऐसी शंका आपके मन में भी फिल्म देखते वक्त आ सकती है ।
इसके अलावा फिल्म यह साफ नहीं कर पाती कि ईशा कौन है, उसकी असली पहचान क्या है, उसका परिवार कहाँ है, वह अपने परिवार से बिना मिले, उन्हें बिना कुछ बताए एक अंजान शख्स के साथ समय कैसे बिता रही है। लेकिन आगे आप कुछ भी ऐसा सोचें आपको हम याद दिलाना चाहते हैं कि फिल्म के दो पार्ट्स आने अभी बाकी हैं तो हो सकता है कि ईशा की पहचान का पता उन हिस्सों में चले।
फिल्म में कुछ जगहों पर यूँही साउंड के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया है जो कान को सही नहीं लगते। इसके अलावा एक गाने में रणबीर की लिप्सिंग गाने के साथ मैच नहीं खाती जो बहुत अटपटी लगती है। कहानी को थोड़ा और चमकाया जा सकता था खास करके ईशा के किरदार को कहानी से और कनेक्ट किया जा सकता था। वह फिल्म में ज्यादातर जगहों पर मात्र शिव से कनेक्टेड दिखती हैं कहानी से नहीं। लेकिन हम फिर से कहना चाहेंगे अभी दो पार्ट्स का इंतज़ार नहीं करना चाहिए। कुछ लड़ाई के सीन्स बेमतलब लगते हैं लेकिन जिस तरह की फिल्म है यानी की फैंटसी बेस्ड उस हिसाब से इतना तो पचाया जा सकता है।
वो पांच चीजें जो फिल्म को देखने लायक बनाती हैं
कहानी आपको फिल्म के अंत तक बाँध के रखेगी आलिया – रणबीर की बेहतरीन केमेस्ट्री अयान का पावरफुल डायरेक्शनफिल्म के ग्राफिक्सफिल्म के किरदार जो असली लगे हैं फिल्म के गाने|
तो अगर आप प्लान कर रहे हैं इस वीकेंड का और थियेटर की ओर रखना चाहते हैं अपने कदम तो ब्रह्मास्त्र देखने जाएं। अपने दोस्तों, अपने परिवार के साथ फिल्म इंजॉय करें। फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com