Delhi Rains: दिल्ली – एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, अगले दो दिन के लिए Orange Alert जारी!
Delhi Rains: भारी बारिश के साथ दिल्ली वालों को मिली राहत, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
Highlights –
- दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदला है।
- दिल्ली एन सी आर में सुबह से ही तेज हवा चल रही है।
- आखिरकार दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
Delhi Rains : दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली एन सी आर में सुबह से ही तेज हवा चल रही है। आखिरकार दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दो महीने से परेशान लोग इसी मौसम का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार मौसम ने अपने मिजाज दिखा कर चमत्कार कर दिया।
बारिश दिल्लीवासियों के लिए राहत के साथ साथ आफत भी लेकर आई है। तेज आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ट्रैफिक की समस्या से दिल्ली वालों को जूझना पड़ रहा है। दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर जाम की समस्या देखनी पड़ ही है। कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी समस्या की देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली – एनसीआर में आज दिनभर तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहेगा।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। तेज गर्मी के साथ – साथ हीट स्ट्रोक की भी समस्या बढ़ गई थी। आज हुई बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल गई है।
कई दिनों से गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों के लिए सोमवार का मौसम राहत भरा रहेगा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। सोमवार सुबह से तेज झोंके दार हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी और अधिक गिरावट आने की संभावनाएं हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को भी इसी तरह के मौसम होने का आसार है। यानी मंगलवार को भी गर्मी से राहत मिलने वाली है।
दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.3 डिग्री सेल्सियस हो चुका है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा में नमी का स्तर 29 से 77 प्रतिशत है। कुल मिला के राहत के आसार हैं।
एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं में रोकथाम
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान सेवाओं के सामान्य होने में अभी समय लगेगा, प्रस्थान के तय समय में देरी हो सकती है।
खराब मौसम की वजह से आइजीआई एयरपोर्ट पर करीब 40 विमानों की उड़ान पर असर पड़ा है।
वहीं नई दिल्ली की ओर आ रहे कुछ विमानों को दूसरे शहर की ओर डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला है ऐसा हो ही नहीं सकता कि ट्वीटर पर इसे लेकर बात न छिड़ी हो। वो भला कैसे आइये जानते हैं।
ट्वीटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दें इस तरह से दी-
#DelhiRains @MorningWalkers what a relief 😅 pic.twitter.com/4x3XSrgPJP
— ❤️Nature (@naturelover39) May 23, 2022
A bit relief to the political heat also? @aap immersed in punjab issues, Congress lost in London drama.. @AITCofficial busy doing poaching business and delhites enjoying the weather!
— Morning Walkers (@MorningWalkers) May 23, 2022
Woke up to this crazy storm. #DelhiRains
The last we experienced something like this was March 2020 right before the C-19 wave. pic.twitter.com/2vNQpFcK1H— K 😈 | no bull for 1.5 yrs this is jan 23 (@K_NON_9) May 23, 2022
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com