लाइफस्टाइल

Friendship Day 2021: कोरोना के कारण पिछले साल से ही नहीं मिल पा रहे हैं दोस्तों से, तो इस साल यूं मनाएं फ्रेंडशिप डे

Friendship Day 2021: जाने फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों से दूर रह कर कैसे इस दिन को खास बना सकते है


Friendship Day 2021: पिछले साल से फैला कोरोना वायरस आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण अभी कई लोगों का स्वास्थ्य कई तरीकों से प्रभावित हो रहा है। अगर हम आज की बात करें तो आज भी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। यही कारण है कि अभी भी लोग अपने घरों में  अपने परिवार वालों के साथ ही फेस्टिवल मना रहे हैं। आज के समय पर ज्यादातर लोग स्पेशल डेज़ पर भी अपनी और अपने परिवार वालों की हेल्थ की चिंता करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर आमने सामने मिलना अवॉइड कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि अक्सर लोग पहले के समय पर फ्रेंडशिप डे पर हैंगआउट करने और घूमने का प्लान बनाते थे, लेकिन पिछले साल से ही लोग एक दूसरे से मिल तक नहीं पा रहे है। अगर आप भी अपने दोस्त से दूर हैं, तो आप अपना दिल छोटा न करें, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे बताने वाले हैं जिससे आप दूरी के बावजूद भी इस दिन को खास बना सकते है।

Friendship Day 2021

वीडियो कॉल: अगर आप कोरोना वायरस के कारण लम्बे समय से अपने दोस्तों से नहीं मिले हैं और इस फ्रेंडशिप डे को खास बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस दिन अपने जिगरी यार को मेसेज और कॉल नहीं बल्कि उन्हें विडियो कॉल करनी होगी। आज के समय पर हमारे पास कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है जहां आप ग्रुप कॉल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐड कर सकते है यानि की अब आप अपने पूरे ग्रुप के साथ मिलकर विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

और पढ़ें: अगर आपका दोस्त भी है किताबी कीड़ा, तो फ्रेंडशिप डे पर तोहफे में दें ये किताबें

ऑनलाइन कार्ड: आपके साथ भी हो रहा होगा कि पिछले साल से ही आप अपने दोस्तों से मिल नहीं पा रहे होंगे जिसके कारण आप उनको कार्ड नहीं दे पा रहे होंगे। कोई बात नहीं आप चाहे तो अपने दोस्तों के लिए खुद अपने लैपटॉप पर एक खास कार्ड बना सकते हैं, जिसमें आप अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरें ऐड कर सकते हैं और फिर उस कार्ड को इन्हें मेल या फिर वॉट्सऐप आदि कर सकते हैं।

teddy

सोशल मीडिया पर दोस्‍तों की डीपी लगाएं: अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर स्पेशल फील कराने के लिए उनकी तस्वीरों का कोलाज बनाएं और उसे अपनी डीपी में लगाएं या फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करें। आप चाहे तो दोस्तों की फोटो पोस्ट करते समय उस पर अपने दिल की बातें लिख कर भी शेयर कर सकते है। आपका ये गिफ्ट आपके दोस्तों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

couple

एक जैसी ड्रेस: आप चाहे तो इस फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाने के लिए आप सभी दोस्त एक जैसी ड्रेस भी पहन सकते हैं। आपको करना क्या होगा। आपको अपने सभी दोस्तों को एक मेसेज ड्रॉप करना होगा और उन्हें एक रंग के कपड़े पहनने के लिए कहना होगा। जैसे आप सभी रेड, ब्लू, येलो, ब्लैक या वाइट कलर की टी-शर्ट या फिर टॉप पहन सकते हैं। उसके बाद एक तय समय पर विडियो कॉल करें और विडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शार्ट ले लें। उसके बाद आप उस स्क्रीन शार्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button