विदेश

एक हफ्ते में दूसरी बार किया अमेरिका ने मिसाइल परीक्षण!

अमेरिका ने एक ही हफ्ते में दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। एक हफ्ते में दूसरी बार मिसाइल परीक्षण करने के पीछे रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया के साथ अमेरिका के बढ़ता तनाव एक कारण है।

4.2_szqr

Source

अमेरिका के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर रॉबर्ट वॉर्क ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्होंने यह मिसाइल परीक्षण इसलिए किए हैं, ताकि तीनों देशों को उनकी ताकत का अंदाजा मालूम पड़ जाए।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात को कैलिफोर्निया में अमेरिका ने मिनटमैन-lll मिसाइल का परीक्षण किया था। यह मिसाइल 24 हजार किमी प्रति घंटा की तेजी से आसमान में गई। बता दें, इस मिसाइल की रेंज 10 हजार किमी है, जिससे साफ तौर पर रूस, कोरिया और चीन को खतरा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button