जाने लिंकेडीन कैसे आपको जॉब सर्च करने में मदद करता है साथ ही जाने बेस्ट जॉब वेबसाइट के बारे में
जाने बेस्ट जॉब वेबसाइट के बारे में
आज के समय में अच्छी जॉब पाना हर युवा का सपना है। लेकिन जैसा की हम सभी लोग जानते हैं पिछले साल से ही कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाई मचाई हुई है जिसके कारण लाखों लोगों ने अपनी जॉब खो दी है और अभी एक बार फिर लोग नयी जॉब की तलाश में लगे हुए हैं। अगर हम कुछ साल पहले की बात करें तो लोगों के पास जॉब खोजने का एकमात्र ऑप्शन था न्यूज़ पेपर। जिसे वो क्लासिफाइड सेक्शन के माध्यम से नौकरी खोजते थे। लेकिन आज के समय पर हमारे पास जॉब सर्च करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट और ऐप है जिनकी सहायता से हम जॉब सर्च कर सकते हैं।
अगर हम लिंकेडीन की बात करें तो लिंकेडीन आज के समय पर जॉब सर्च करने का बेस्ट ऑप्शन है। यह पोर्टल दुनिया भर के प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग और जॉब सर्च प्लेटफार्म के रूप में सबसे बेस्ट है। माना जाता है कि लिंकेडीन पर ‘वर्ल्ड ऑफ़ माउथ रेफेरनेस‘ और ‘रिकमेन्डेशन‘ के बावजूद कुछ बेस्ट जॉब वेकेन्सी भरी जाते हैं। आपको बता दे कि लिंकेडीन दुनिया के कुछ टॉप प्रोफेशनल्स और मैनेजर तक सीधे पहुंचने का एक आसान तरीका है इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको HR डिपार्टमेंट के माध्यम से जानने की जरुरत नही है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट जॉब वेबसाइट के बारे में बतायेंगे।
Naukri.com
नौकरी: अगर हम नौकरी वेबसाइट की बात करें, तो इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह भारत की बेस्ट फ्री जॉब्स पोर्टल है। इस वेबसाइट पर आपको नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए एक पैसा भी किसी को देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अभी नौकरी ने एक ‘प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस‘ शुरू की है। जो आपकी प्रोफाइल और क्वॉलिफिकेशन्स के आधार आपको बेस्ट जॉब्स दिलाने का वादा करती है।
और पढ़ें: मुश्किल के दौर में इंसानियत बनी सबसे बड़ा मजहब
Freshers World
फ्रेशर्सवर्ल्ड: अगर हम फ्रेशर्सवर्ल्ड की बात करें तो आपको इसके नाम से ही समझ आ जायेगा कि यह उन लोगों के लिए है जो अपनी पहली नौकरी की तलाश करने बाहर निकले है। फ्रेशर्सवर्ल्ड फ्रेशर्स के लिए बेस्ट जॉब पोर्टल है। इस वेबसाइट पर अभी वर्तमान में 1 करोड़ से अधिक रिज्यूमे का डेटाबेस है। ये सारा डेटाबेस फ्रेशर्स का है।
MonsterIndia
मॉन्स्टर: अगर हम मॉन्स्टर की बात करें तो मॉन्स्टर दुनिया के सबसे बड़े जॉब सर्च इंजिन्स में से एक है और निश्चित रूप से यह भारत में यंग प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट जॉब पोर्टल्स में से एक है। आप चाहे तो इसे नौकरी खोज की दुनिया का गूगल भी कह सकते हैं। आपको बता दे कि मॉन्स्टर का हेडक्वार्टरेड संयुक्त राज्य अमेरिका में है और इसने भारत को अपने प्रमुख बाजारों में से एक बनाया हुआ है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com