फिल्म रिव्यू- नीरजा से खुद को साबित करने में सफल रही सोनम!
असल जिंदगी पर बनी फिल्म नीरजा आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। राम माधवनी द्धारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सोनम कपूर, शबाना आजमी और शेखर रावजियानी मुख्य किरदार में हैं।
कहानी- यह तो आप सभी जानते हैं नीरजा की कहानी एयरहोस्टेस नीरजा (सोनम कपूर) के इर्द-गिर्द ही घूमती है। 5 सितंबर 1986 को कराची एयरपोर्ट पर कुछ आतंकवादी विमान को हाईजैक कर लेते हैं। फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से इस भयानक घटना को दर्शाया गया है। किस प्रकार नीरजा जान जोखिम में डालकर और बड़ी होशियारी से लोगों की जान बचाने में सफल होती है? इसे देखने के लिए आपको नीरजा जरूर देखनी चाहिए..। सोनम ने अपने किरदार को पूरी सफलता और मेहनत से निभाया है, कहा जा सकता है कि सोनम ने इस फिल्म में लाइफटाइम परफॉरमेंस दी है।
फिल्म की शुरूआत से अंत तक एक बार भी आप बोरियत का अनुभव नही करेंगे, क्योंकि फिल्म आपको कहानी से बांधे रखती है।
गाने ‘गहरा इश्क’, ‘जीते हैं चल’ और ‘मां’ रिलीज से पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं।
कुल मिला कर इस वीकएंड फिल्म नीरजा आपको निराश नही करेगी, अगर एक अच्छी बायोपिक देखना चाहते हैं तो नीरजा जरूर देखिए…!