लाइफस्टाइल

क्या आपकी सफलता आपके अकेलापन का कारण है अगर हाँ तो ऐसे करें खुद को हैंडल

‘जीवन में सफलता’ जाने आज क्यों यह एक सब्जेक्टिव टॉपिक बन चुका है


हम सभी के लिए हमारे जीवन में सफलता का अलग-अलग मतलब होता है आज के समय में ‘जीवन में सफलता’ यह एक सब्जेक्टिव टॉपिक बन चुका है. इसे लेकर सभी लोगों की अपनी महत्वकांक्षाएं होती हैं और सभी की अपनी परिभाषाएं होती हैं.  इतना ही नहीं  सफलता का हमारे लिए क्या मतलब है.  किसी उद्देश्य को फॉलो करना किसी भी व्यक्ति के जीवन को दिलचस्प बना देता है. क्योकि जब हमारे पास कोई लक्ष्य होता है तो हम हर दिन खुद को बिस्तर से बाहर निकलने और कुछ नया करने के लिए मोटिवेट कर पाते हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि हमें खुद को यह याद दिलाते रहना चाहिए कि लाइफ की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है और हम कैसा महसूस करते है अगर आपके जीवन का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना ही है और कुछ नहीं, तो आप जल्द ही यह महसूस करेंगे कि पैसे से आप वास्तव में संतोष नहीं खरीद सकते है.  इससे आपको निराशा और अकेलेपन की भावना आएगी.

 

और पढ़ें: अगर आपके दोस्त या करीबियों की है शादी, तो उन्हें दे ये प्रैक्टिकल और शानदार गिफ्ट

 

alone relationship

 

जानें अकेलेपन को कैसे हैंडल करें

बॉडी को हेल्दी बनाएं: सबसे पहले आपको अपने शरीर को हेल्दी बनाएं रखना होगा क्योंकि शरीर एक ऐसी चीज है जो हर परिस्थिति में आपका साथ देता है. पैसा से भले आप सबसे बड़ी हवेली खरीद सकते है या फिर बहुत बड़ी कार ले सकते है लेकिन आप पैसे से कभी स्वास्थ्य नहीं खरीद सकते है. अगर आपका स्वास्थ्य खराब है तो भले आपके पास कितना भी पैसा क्यों ही न हो आपको कभी भी अच्छा महसूस नहीं हो सकता है. इसलिए सबसे पहले आपको अपने शरीर को हेल्दी बनाएं रखना होगा.

 

मेडिटेशन: अगर आप खुद से मिलना चाहते है तो आप मेडिटेशन का रास्ता अपना सकते है. आप योग के साथ-साथ  मेडिटेशन करने से आपको माइंडफुलनेस का अभ्यास होता क्योंकि मेडिटेशन आपको आपके शरीर और दिमाग के बारे में जागरूक होने में मदद करेगा.  मेडिटेशन आपको खुद अपने साथ एक रिलेशन स्थापित करने में भी मदद करती है.

 

खुद से बातें करें: अगर आपको भी अकेलेपन महसूस होता है और इससे खत्म करना चाहते है. तो आप वॉक, और सेल्फ टॉक का सहारा ले सकते है. वैसे भी वॉक को एक हेल्दी एक्टिविटी के तौर पर जाना जाता है. अगर इससे नियमित रूप से जाये तो ये शरीर के साथ-साथ दिमाग के लिए भी फायदे होता हैं.

 

जितना हो सके अपने दोस्तों और करीबी लोगों से बात करें: जब भी आपको अकेलापन महसूस हो तो आप अपने दोस्तों या फिर अपने करीबी लोगों से बात कर सकते है. अपने मन की बातें उनसे शेयर कर सकते हैं. अगर आपकी लाइफ में भी ऐसे लोग है जो आपसे प्यार करते है आपकी केयर करते हैं तो आप बुरे समय से भी मुस्कुराते हुए डील कर सकते है.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button