अवेंजर्स जैसी फिल्म बनाने के लिए भारत के पास नहीं है बजट
10th जागरण फिल्म फेस्टिवल जो दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है. यह फिल्म फेस्टिवल दिल्ली से चलकर कई राज्यों में आयोजित किया जा रहा है.इस फिल्म फेस्टिवल में 400 से भी ज्यादा फिल्मो की स्क्रीनिंग दिखाई जा रही है. इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में कई अभिनेता और बड़े डायरेक्टर्स शामिल हो रहे है .इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में अपने अनुभव को भी शेयर किया.
बात जब एक्शन फिल्म की हो तो रोहित शेट्टी का ज़िक्र जरूर होता है.रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्म डायरेक्ट की है. उनसे जब फिल्म फेस्टिवल में एक्शन फिल्म के तकनीक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले एक्शन फिल्म्स करने में काफी रिस्क था क्योंकि उस दौर में न तो बेहतर तकनीक थी और न ही संसाधन लेकिन अब टेक्नोलॉजी के चलते यह सब आसान हो गया है.
वीरू देवगन को मानते थे अपने पिता सामान
वही जागरण फिल्म फेस्टिवल में रोहित शेट्टी ने वीरू देवगन को श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि कैसे उन्होंने एक्शन फिल्मों की एबीसीडी उन्होंने वीरु देवगन से ही सीखी थी.उनके पिता वीरु देवगन के दोस्त थे. ‘वीरू देवगन और उनके पिता एक ही क्षेत्र में काम करते थे. रोहित 16 वर्ष की उम्र में वीरू देवगन के साथ काम करने लगे थे. वीरू देवगन उनसे अपने बेटे की तरह बर्ताव करते थे और रोहित हमेशा से एक्शन डायरेक्टकर बनना चाहते थे लेकिन एक्सीकडेंटली निर्देशक बन गए’.
Read More :अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम से डर गए बाहुबली प्रभास, बदल दी साहो की रिलीज की तारीख
अवेंजर्स जैसी फिल्म के लिए भारत के पास नहीं है बजट
रोहित शेट्टी से जब पूछा गया कि वो इतनी बड़ी एक्शन्स फिल्म बनाते है तो अवेंजर्स जैसी फिल्म बनाने के बारे में क्यों नहीं सोचते ? रोहित शेट्टी ने बड़ी ही सहजशीलता से कहा की हम अवेंजर्स जैसी फिल्म बनाने के बारे में सोचते है लेकिन वैसी फिल्म बनाने के लिए भारत के पास अभी बजट नहीं है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com