पीएमओ की पहल, बुजुर्ग दंपति का घर में बना आधार कार्ड!
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की पहल के कारण बुजुर्ग दंपति का आधार कार्ड उनके घर आकर बनवाया गया। केरल के फाइनैंशल कंसल्टेंट राजा शिवराम अपना बुजुर्ग माता-पिता का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा था।
दरअसल, शिवराम के माता-पिता की उम्र काफी ज्यादा है, जिस कारण से वे घर से बाहर आधार कार्ड बनवाने नहीं जा सकते थे। आधार कार्ड बनवाना उनके लिए काफी जरूरी था, क्योंकि शिवराम उन्हें पलक्कड़ से कोयंबतूर शिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास उनका कोई पहचान पत्र नहीं है।
थक-हार कर पिछले गुरुवार को शिवराम ने पीएमओ को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या बताई। रविवार की सुबह केरल के पलक्कड़ में उनके घर आधार कार्ड बनाने वाली टीम अपने पूरे सामान के साथ पहुंची।
शिवराम ने प्रधानमंत्री और उनकी टीम को दिल से धन्यवाद किया। एक आम इंसान की शिकायत को तीन दिन में दूर किया गया, जिससे कई आम लोगों की पीएमओ के प्रति उम्मीद जागी है।