बिना श्रेणीलाइफस्टाइल

वैलेंटाइन स्पेशल : पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर जाना है क्यों है मजेदार

अपने लव पार्टनर के साथ जरुर जाए लॉन्ग ड्राइव पर


फरवरी का महीना यानि रोमांस का महिना इस वैलेंटाइन कुछ तो स्पेशल होना चाहिए. वैसे अपने प्यार को जाहिर करने को पूरा साल होता है. लेकिन फरवरी का महिना भी कपल्स के लिए ज्यादा ख़ास होता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक कपल्स इसे ख़ास बनाते है इसलिए जिनसे वो प्यार करते है  उन्हें बता सके कि वो अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है.

Couple taking a road trip
Couple taking a road trip

प्यार को जाहिर करने के लिए तरीके बहुत सारे है सबसे इजी तरीका है, अपने पार्टनर को अच्छा सा गिफ्ट दे. जो उससे बेहद ख़ास लगे और आपका पार्टनर खुश हो जाए. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के डेज बेहद ख़ास होते है, इस बीच आप “रोज डे” , “प्रोपोसे डे”, “टेडी डे”, “प्रॉमिस डे”, “चोकलेट डे” और वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाते है. इन हफ्तों को ख़ास बनाने के लिए कपल्स एक दूसरे को प्रोमिसेस करते है. रोजेज और चोक्लाटेस देते है.

आप अपने पार्टनर को और भी तरीको से खुश कर सकते है. आप अपने पार्टनर को इस वीकेंड एक लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते है या कही दूर रोड ट्रिप पर भी जा सकते है. रोड ट्रिप पर जाना इस लिए भी ख़ास है इससे आप और आपके पार्टनर को एक साथ टाइम स्पेंट करने का मौका मिलता है. आप एक दूसरे को अच्छे से समझ भी पाते है .

Also Read: अपने प्यार से दूर रहकर भी कैसे बनाएं वेलेंटाइन डे को स्पेशल

अब जाने कि आप अपने रोड ट्रिप को कैसे ख़ास बना सकते है:

  1. आप रोड ट्रिप पर जाने से पहले आपने कपडे रख ले.जितने दिन के लिए आप घुमने जा रहे है.
  2. जहाँ आप घुमने जा रहे है, वहां का बजट भी सही हो.
  3. आप अपने ट्रिप को ख़ास बनाने के लिए अपने पार्टनर के लिए एक छोटा सा सरप्राइज भी रख सकते है.
  4. अपने पार्टनर को ख़ास फील कराये.
  5. एक-दूसरे को ज्यादा समय दे.

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर रहे है तो इन बातो का ध्यान जरुर रखे और अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील कराए

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button