लाइफस्टाइल

कैसे करें अपने स्ट्रेट हेयर की देखभाल

स्ट्रेट हेयर की देखभाल कैसे करें


करने में उतनी ही परेशानी होती है। तो स्ट्रेट हेयर की देखभाल कैसे करें? अगर आपको बाल प्राकृतिक रुप से सिल्क और सीधे है तो इसकी केयर करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर अपने रिबोन्डिंग करवाई है तो इसके लिए आपको बाल को बहुत ज्यादा केयर करनी पड़ती है। तो चलिए आपको बताते है कैसे करें अपने सिल्क और सीधे बालों की देखभाल

स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर

शैम्पू

सीधे और सिल्क(स्ट्रेट हेयर) बाल पाना चाहते है तो हल्की नमी वाला शैम्पू का इस्तेमाल करें। क्योंकि अलग बाल बहुत ज्यादा रुखे हो जाते है तो बाल घुंघराले हो जाते है। यह अपनी स्ट्रेट हेयर की देखभाल करने का एक आसाना तरीका है।

ब्रशिंग

स्ट्रेट हेयर के लिए आप बालों को धोने से पहले ब्रश से अच्छी तरह से झाड़े लेकिन बाल धोने के बाद ऐसा न करें। धोने के बाल बहुत ही नाजुक हो जाते हैं और कंघी करने से टूटने का डर होता है साथ ही बाल दो मुंहे हो जाते हैं।

हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें

जितना हो सकें बालों के गर्म हिट से दूर रखें। कोशिश करें कि बाल प्राकृतिक रुप से सूखे।

दो मुंह बालों को करें दूर

अच्छे स्ट्रेट चाहते है तो हमेशा बालों को ट्रिम करवाएं क्योंकि बाल लंबे होने से दो मुंहे हो जाते है। जिसके कारण बाल अपनी खूबसूरती खो देते हैं। इसलिए अगर सुंदर बाल चाहते है तो समय-समय पर ट्रिम करवाएं।

खानपान

बालों को सुंदर बनाने के पीछे हमारे खाने पीना की भी अहम भूमिका होती है। बालों को सुंदर और स्ट्रेट बनाएं रखना चाहते है तो प्रोटीन की मात्रा वाली चीजें ज्यादा खाना। अगर आपकी डाइट अच्छी नहीं होगी तो अपनी बाल रुखे और कमजोर हो जाएंगे।

ऑयल मसाज

विटामिन E युक्त तेल से बालों की जड़ो की अच्छी तरह से मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल बढ़ेंगे साथ ही धोते वक्त कम गिरेंगे।

Back to top button