भारत

एलईडी बल्बों से हुई 2,500 करोड़ की बचत!

सरकार द्वारा ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घरेलू लाइटिंग योजना के तहत अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा बल्ब बांट दिये गये है और यह अगले आने वाले 2 महीनों के अंदर दोगुनी होकर 10 करोड़ तक हो जायेगी। एक ट्वीट में कोयला और बिजली मंत्री ‘पीयूष गोयल’ ने कहा, 5 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण पूरा करने के लिए ईईएसएल को बधाई। वे अगले दो महीने में इस संख्या को दोगुनी कर देंगे।

एनटीपीसी, पावरग्रिड की संयुक्त उद्यम कंपनी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज की स्थापना ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को आसन बनाने के लिए किया था।

ledbulb

गोयल ने एक दूसरे ट्वीट में कहा,  वितरित किए हुए बल्बों के माध्यम से बिजली बिल 2500 करोड़ रुपये तक घटा है,  एलईडी से सालाना 45,000 करोड़ रुपये तक की बचत होगी।

साथ ही एक बयान में मंत्रालय ने ये कहा कि ईईएसएल आने वाले अगले महीने के अंत तक सात करोड़ और मार्च तक 9-10 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित कर लेगी। इतनी बिजली पैदा करने के लिए 400 मेगावाट के 4 प्लांटों की आवश्यकता होगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button