बिज़नस
त्योहारों के सीजन में सोने ने ग्राहकों को तोड़ा दिल
त्योहारों में सोने खरीदने की चाहत रखने वालों की दुखभरी खबर है। त्योहारों का सीजन आते है सोने के दाम आसमान छूने लगा है। बुधवार को एक लंबी छलांग के साथ सोने की कीमत 31,550 रुपये तक पहुंच गई है। 30 महीने में आज सोने सबसे ऊंची दाम पर पहुंच गया है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स द्वारा सोने की मांग बढ़ने से स्थानीय बाजार में सोना 450 रुपए उछाल के साथ 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
सोना हुआ महंगा
वहीं दूसरी ओर सिक्का निर्माताओं की चांदी में मांग बढ़ने से चांदी 1,016 प्रति किलो चढ़कर 47,425 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो त्यौहारों के सीजन को देखते हुए सोने की कीमती बढ़ी है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in