भारत
व्यापम घोटालाः छात्राओं का मामला नई बेंच ने वापिस पुरानी बेंच को भेजा
व्यापम घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक फैसला सुनाया है। इस घोटाले में 200 से अधिक छात्रों की याचिका सुन रही सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इस मामले को इसकी सुनवाई कर चुके दो जजों की पुरानी बेंच के पास वापस भेज दिया है।
तीन जजों की नई बेंच ने दो जजों की पुरानी बेंच से यह पूछा है कि क्या वह इस केस की सुनवाई नए सिरे से कर सकते है या नहीं? या फिर सिर्फ़ सज़ा क्या दी जाये, इस मुद्दे पर ही सुनवाई करें?
आपको बता दें, दो जजों की पुरानी बेंच ने इन छात्रों को नक़ल का दोषी माना था, परन्तु सज़ा क्या दी जाये इस पर दो जजों के बीच एक समान राय नहीं बनी थी, जिसके बाद इस मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया था। अगली सुनवाई की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in