भारत

टूरिस्ट स्पॉट पर बनेंगे ‘सेल्फी डेंजर जोन’

सोशल मीडिया साइट्स पर फोटो शेयर करने और ढेरो लाइक्य और कमेंट्स बटौरने के लिए सेल्फी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। वहीं सेल्फी के इस क्रेज के कारण कई खतरनाक घटनाओं की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं।

selfie4

सेल्फी

अब सेल्फी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर एहतियात बरतने के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। प्रधानमंत्री के सहयोगी केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा है कि देश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर ‘सेल्फी डेंजर जोन’ चिन्हित किए जा रहे हैं।

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सावधानी बरतने और इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की गुजारिश भी की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button