पॉलिटिक्स
अगले महीने राजनाथ का पाकिस्तान दौरा, सार्क मीटिंग में होंगे शामिल
गृह मंत्री राजनाथ सिंह 3 अगस्त को पाकिस्तान के इस्लामाबाद के लिए रवाना होंगे। दरअसल, राजनाथ का यह पाकिस्तान दौरा इस साल दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की मीटिंग में शामिल होने के लिए है।
जम्मू कश्मीर में बढ़ते तनाव और पठानकोट हमले के बाद किसी नेता का यह पहला पाकिस्तानी दौरा है। इसी के साथ भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत पर सबकी निगाहें होंगी।
गौरतलब है कि सार्क की यह कॉन्फ्रेंस इस्लामाबाद में होगी, जिसमें दक्षिण एशिया के देशों के नेता शामिल होंगे।
आपको बता दें, पिछले दिनों हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान के मारे जाने को पाक ने शहीद बताकर ब्लैक डे की घोषणा की थी। इसी के साथ पाक के पीएम नवाज शरीफ भी अपने बयानों में कश्मीर को पाक का हिस्सा बता चुके हैं। ऐसे में यह बातचीत कई मयनों में अहम साबित होगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at