सामाजिकसुझाव

ये 6 सवाल कर सकते है आपको इंटरव्यू से बाहर

ये 6 सवाल कर सकते है आपको इंटरव्यू से बाहर


  • मेरा प्रमोशन कब होगा:
  • सवाल जरूर पूछे-
  • कंपनी से मिलने वाले फायदे या नुक्सान के बारे में न पूछे:
  • छुट्टी कौन से दिन मिलती है:
  • इंटरव्यू कैसा रहा ये न पूछे
  • कभी भी सैलरी के बारे में न पूछे
इंटरव्यू
इंटरव्यू

फ्यूचर में किसी भी जॉब को पाने के लिये सबसे जरुरी होता है इंटरव्यू। विस्तार से बोले तो आज के समय में किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू बहुत अहमियत रखता है| कभी भी इंटरव्यू के दौरान हमें अपनी बॉडी लैंग्वेजऔर आपके बोलने का तरीका और आपकी हर एक चीज़ बहुत मायने रखती है क्यूंकि ये सब चीजें आपके बारे मे बहुत कुछ बताती है| हमेशा इंटरव्यू में बोलना जरुरी होता है क्यूंकि अगर आप बोलेंगे नहीं तो इंटरव्यूअर को ये लगेगा की आप उसमे इंट्रेस्टेड नहीं हैं |आज हम आपकी बताने जा रहे है वो 6 सवाल जो कर सकते है आपको इंटरव्यू से बाहर|

इंटरव्यूअर इंटरव्यू के दौरान आपसे सवाल पूछने के लिए कहते है| गलत सवाल पूछे जाने पर आपकी इमेज गलत बन सकती है और जिसका आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है |

ये कुछ गलत सवाल कर सकते है आपको इंटरव्यू बाहर-

· मेरा प्रमोशन कब होगा?

प्रमोशन के बारे में सोचना गलत नहीं होता लेकिन आप ऐसे कुछ सवालो को कुछ इस तरीके से पूछे की आपको आपके सवालो का जवाब भी मिल जाये और आपके इंटरव्यू पर इसका गलत असर भी न हो | क्यूंकि कोई भी इंटरव्यूअर इस तरह के सवालो का जवाब नहीं देते है की प्रमोशन कब होगा और कितना | आप ये धयान में ही रखे की इसी सवाल को हम दूसरे तरीके से भी पूछ सकते है ताकि आपकी बात इंटरव्यूअर को आसानी से समझ मे आ जाये और इसका कोई भी असर इंटरव्यू पर न हो वैसे भी इंटरव्यू क्लियर करते ही यदि आपकी जॉब उस कंपनी में हो जाती है तो कंपनी खुद ही सारी पालिसी और नोर्म्स से आपको अवगत कराती है|

· सवाल जरूर पूछे-

कई बार लोग ये समझते है की कही वो गलत सवाल न पूछ ले इसी डर से वो कोई सवाल नहीं पूछते | यह आपकी कमी को दिखता है इसीलिए कोशिश करे क्र सवाल जरूर पूछे और धयान में रखे की सवाल आप अपने काम से जुड़े हो और साथ ही साथ रेलेवेंट भी हो| पॉलिसी और नोर्म्स से आपको अवगत कराती है|

सवाल जरुर पूछे
सवाल जरुर पूछे

· कंपनी से मिलने वाले फायदे या नुकसान के बारे में न पूछे:

इस तरह के सवाल से यह पता चलता है की आपका दिमाग़ कंपनी के फायदे या नुकसान और है जबकि जॉब मिलने के बाद ही आप इन फायदों और नुकसान लाभ उठा सकते है और यह तभी संभव है जब इंटरव्यू क्लियर हो | इंटरव्यू में आपको यह साबित करने की जरूरत होती है की आप कंपनी के लिए कितने काम के है और क्या कर सकते है।

· छुट्टी कौन से दिन मिलती है:

अगर आप इंटरव्यू देने गए है तो इसका मतलब है आपको जॉब चाहिए| आपको अभी से ही यह नहीं बोलना चाहिए की आपको अभी से ब्रेक की तलाश है| कभी भी ऑफ के बारे में न पूछे क्युकी इससे यह लगता है की आप काम से दूर भाग रहे है।

· इंटरव्यू कैसा रहा ये न पूछे

इस सवाल को जानने की इच्‍छा तो हर किसी को होती है आप में भी बेशक होगी लेकिन आप इस सवाल को पूछ के अपनी नौकरी खतरे में डाल देते है अच्छा यही होगा की आप ये सवाल गलती से भी न पूछे।
·
कभी भी सैलरी के बारे में न पूछे

इंटरव्यू में जाने से पहले आप यह बात पता कर ले की आप जिस पोजीशन के लिए आ रहे है उसके लिए कंपनी आपको क्या सैलरी दे रही है। अगर आपको यह पता नहीं है तो आप पहले ही पे-स्केल जैसी सीट्स से पता लगाए कि उस प्रोफाइल के लिए मार्केट सैलरी क्या है? क्यूंकि अगर आप इंटरव्यू के दौरान ये पूछेंगे तो आपकी इमेज गलत हो सकती है| हायरिंग मैनेजर के सामने खुल के इस तरह सैलरी के बारे में पूछने पर ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको उस जॉब के लिए कंसीडर ही न करे, इसलिए सैलरी रेंज के बारे में पूछने से बचें।

Back to top button