लाइफस्टाइल

ब्रेकअप के बाद करना चाहते है पैचअप तो इन बातों पर करे गौर

ब्रेकअप के बाद दोबारा रिश्ता जोड़ना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान


आज के समय में लड़के-लड़कियों के लिए एक रिलेशनशिप में रहना बहुत ही आम बात हो गई है और उसमे भी आम बात यह हो गई है कि वो एक रिलेशनशिप में ब्रेकअप के बाद जल्द ही दूसरे रिलेशन को शुरू कर देते है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें ब्रेकअप का बहुत ज्यादा दुख होता है और वह चाहते है कि वह अपने एक्स मतलब जिनके साथ उनका रिश्ता टूटा है वो उनकी जिंदगी में वापस आ जाए।

अगर आप भी ऐसे ही किसी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं और अपने एक्स के पास लौटने की सोच रहे है तो जरा इन बातों पर जरुर गौर करे…..

रिश्ता टूटने की वजह
रिश्ता टूटने की वजह

क्या थी रिश्ता टूटने की वजह

हो सकता है कि आप दोनों ने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया हो, पर रिश्ता टूटने की वजह कभी भूले नही। जिनकी वजह से आप उस रिश्ते से बाहर निकले थे। हो सकता है इस बार आपको उससे बड़ा झटका लगे या दर्द मिले।

जब आप डिप्रेशन में थे

ब्रेकअप के बाद एक ऐसा समय भी आता है जब आप पूरी तरह टूट जाते है, तो पैचअप करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की जो दर्द या डिप्रेशन आपको इस रिलेशन में मिला है वो दोबारा हुआ तो आप क्या करेंगे।

पहले जैसा विशवास नहीं कर पाएंगे

जिस रिश्ते से आपका एक बार विशवास टूट चुका है, उसी टूटे हुए विश्वास के साथ दोबारा उस रिश्ते में जाने का कोई मतलब नहीं बनता. विश्वास और भरोसे के दम पर ही रिश्ता मजबूत बनता है। अगर आप दोनों के बिच भरोसा नहीं है तो किसी रिश्ते को घसीटने से कोई फायदा नहीं है। उसमें दर्द ही मिलेगा।

मुश्किल समय में कौन था साथ

आप ये समझें कि आपके लिए दुनिया में और भी बेहतर लोग हैं और आप एक अच्छी जिंदगी और अच्छा जीवनसाथी डिजर्व करते है। इसलिए किसी ऐसे का साथ चुनें जो आपसे प्यार करता हो और आपको किसी भी हाल में छोड़ेगा नहीं।

बेहतर होगा जीवनसाथी

एक्स के पास वापस जाने से पहले खुद से ये सवाल करें कि क्या आपका एक्स पार्टनर भी आप जितना ही रिश्ते को लेकर सीरियस है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो फिर उस रिश्ते के बारे में दोबारा न सोचें। आपके लिए कोई न कोई बेहतर बना होगा, जो हर मामले में आपको एक्स से अच्छा होगा। इसलिए जल्दबाजी न दिखाएं और पुराने रिश्ते में लौटने से पहले दस बार सोच समझ लें।

सामने वाले से बाते करे
सामने वाले से बाते करे

रिलेशनशिप को कामयाब बनाने के कुछ टिप्स

नकारात्मक चीजें टाले

आपको चाइये की आप अपनी सकारात्मक चीजों को पहचाने और नकारात्मक चीजों को कम करने की कोशिश करे जैसे-जैसे आपकी नकारात्मक सोच कम होती जाएगी वैसे-वैसे आपका आपके पति या अपनी पत्नी के साथ अच्छा रिलेशन बनता जायेगा और आप एक बेस्ट वाइफ या हस्बैंड बन सकते है।

सामने वाले से बाते करे

रिलेशनशिप में सामने वाले से बाते करने का भी अलग ही महत्व रहता है और बाते करना भी चाहिए बाते करने से सामने वाले की पसंद ना पसंद पता चलता है क्योकि जब आप सामने वाले की पसंद के बारे में नहीं जानते है तो आपका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पता है जिसके कारण रिलेशनशिप में प्यार कम हो जाता है और मनमुटाव बढ़ने लगता है।

सामने वाले को जज ना करे

किसी को भी अच्छा नहीं लगता की उन्हें कोई जज करे इसलिए यदि आपको सामने वाले को जज करने की आदत हो तो ऐसा करना छोड़ दे इससे आपके रिश्ते में नेगेटिव फीलिंग्स भी आ सकती हैं।

ज्यादा उम्मीद ना करे

रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ लोग अपने पार्टनर्स के लिए बहुत कुछ करते है जैसे उन्हें समय देना, उनके लिए कुछ भी कर गुजरना। ऐसे लोग सामने वालो से भी यही उम्मीद करते है की सामने वाला भी उन्हें उतना ही महत्व दे, उतनी ही केयर करे, लेकिन ऐसा नहीं होता। दो अलग-अलग व्यक्तियों की प्यार करने की आदते अलग अलग होती है। कुछ लोग प्यार को सबसे ऊपर मानते है वही कुछ लोग प्यार को जिंदगी के अन्य हिस्सों की तरह ही मानते है।

Neelam Mishra

She loves to write and her write -ups speak for her. She is an entertainment bee, and for her work is everything.
Back to top button