विदेशसेहत

जीका वायरस पहुंचा अब चीन में

दुनिया में तेजी से फैल रहा जीका वायरस अब चीन में भी पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक चीन में जीका वायरस का पहला मामला कल सामने आया है। आपको बता दें चीन में यह जीका वायरस से पीड़ित व्यक्ति हाल ही में वेनेजुएला की यात्रा करके लौटा था।

परिवार नियोजन आयोग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य द्वारा बताया गया है कि हांग्जो के दक्षिणी शहर के एक 34 वर्षीय व्यक्ति 5 फरवरी को एक यात्रा से लौट कर अपने घर आया था। घर लौटने से पहले इस शख्स का इलाज 28 जनवरी को वेनेजुएला में किया गया था।

1

चीन में सर्दियों के समय कम तापमान होने कि वजह से मच्छरों कि हलचल में कमी जिससे जीका वायरस फैलने कि संभावना न्यूनतम है। आयोग मुताबिक व्यक्ति को जीका होने की पुष्टि कल हुई फ़िलहाल पीड़ित व्यक्ति का तापमान सामान्य है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button