विदेश
जेटस्टार विमान की सुविधा से खुश होकर महिला ने अपने बच्चे का नाम रखा ‘जेटस्टार’
एक महिला ने अपने बच्चे का नाम एयरलांइस कंपनी ‘जेटस्टार’ के नाम पर रख दिया है। दरअसल, ‘सॉ लेर तू’ नाम की यह महिला सिंगापुर से म्यांमार जाने वाली जेटस्टार फ्लाइट में सफर कर रही थी, इसी फ्लाइट के दौरान उसने लेबर पेन शुरू हुआ और उसने एयरलाइंस के केबिन क्रू और विमान में सवार तीन डॉक्टरों की मदद से अपने बेटे को जन्म दिया।
महिला एयरलाइंस की सुविधाओं से काफी खुश हुई और उसने सबको शुक्रिया अदा करते हुए बेटे का नाम ‘सॉ जेटस्टार’ रख दिया।
आपको बता दें, जेटस्टार ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइंल क्वांटास की एक सहायक इकाई है, जो गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के 40 वें सप्ताह के अंत तक चार घंटे से कम समय की उडानों में यात्रा करने की अनुमति देती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at