विदेश

बच्चे जुड़वा लेकिन पिता अलग-अलग, जाने क्या है पूरा मामला…?

दक्षिणपूर्व एशिया में स्थित एक देश वियतनाम  में जुड़वा बच्चों के अलग-अलग पिता होने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दोनों बच्चों में कुछ असमानताएं पाए जाने के कारण कराए गए डीएनए टेस्ट में ये बात सामने आई।

इन दो साल के जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे के बाल मोटे और भारी हैं वहीं दूसरे बच्चे के बाल पतले और सीधे हैं।

हॉस्पिटल में बच्चा बदले जाने के शक से इन बच्चो के माता-पिता ने डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।

twins child but father sepratly

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट के बाद यह बात सामने आई कि दोनों बच्चे एक ही मां के हैं लेकिन इनके पिता अलग-अलग हैं।

न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर जिनका नाम कीथ एडलमैन है, उन्होंने बताया कि ऐसा तब मुमकिन होता है जब दो अलग-अलग यौन संबंध बनाने के बाद इस तरह के बच्चे पैदा होते हैं। इस तरह के मामले बहुत कम ही सामने आते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button