विदेश
असद ने इस्तेमाल किए रासायिन पदार्थ, संयुक्त राष्ट्र के जांच दल द्वारा स्पष्ट
संयुक्त राष्ट्र के जांच दल एक रिपोर्ट द्वारा स्पष्ट कर दिया है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की फौज ने कम से कम दो बार रासयिनक हथियारों का इस्तेमाल कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने हथियार के तौर पर मस्टर्ड गैस का प्रयोग किया है।
दौ साल बाद जांच दल ने यह रिपोर्ट पेश की है। इनमें से तीन मामलों में उसने शिकायतों को पुष्ठ पाया है। जबकि छह पर अंतिम निष्कर्ण तक नहीं पहुंचा गया है।
बशऱ अल असद
सीरिया की सरकारी फौज ने इंदलिब प्रांत के दो गांवो तानमिनिस में 21 अप्रैल 2014 और सारमीन में 16 मार्च 2015 को विमानों से रासयनिक पदार्थ गिराया गया था।
लेकिन अशरद की सरकार इस प्रकार के हमलों से इंकार करती रही है। वहीं दूसरी ओर आइएस ने एलोप्पो प्रांत के मारिया कस्बे पर 21 अगस्त 2015 को सल्फर मस्टर्ड का इस्तेमाल किया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at