विदेश

गैस्टन तूफान अटलांटिक मौसम का पहला सबसे बड़ा तूफान

मियामी में स्थित नेशनल हरीकेन सेंटर के मुताबक गैस्टन तूफान ने तीसरी श्रेणी के तूफान का रूप ले लिया है और साथ ही अब गैस्टन तूफान अटलांटिक मौसम का पहला सबसे बड़ा तूफान बन गया है।

नेशनल हरीकेन सेंटर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 115 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाला गैस्टन तूफान बरमूडा से करीब 580 मील दूर था लेकिन रविवार यानि कल पांच मील प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा था।

tropical-storm-gaston_

सेंटर ने यह भी जानकारी दी कि, हरीकेन की तेज हवाएं केंद्र से 25 मील दूर तक गईं थी तो वहीं उष्णकटिबंधीय तूफान की तेज हवाएं 140 मील तक गईं थी।

आप को बता दे, जानकारी के मुताबक इस तूफान से तत्काल कोई खतरा नहीं है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button