पाकिस्तान में गृहमंत्री के लिए विरोध प्रदर्शन जारी, सार्क सम्मेलन का आखिरी दिन
सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही आंतकी संगठनों ने उनका विरोध किया। लगभग 2000 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। जबकि पाकिस्तान सरकार इन आंतकियों को समाजसेवक की दृष्टि से देख रही है। । गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान सरकार उन्हें 19 किलोमीटर की दूरी के लिए हेलिकॉप्टर में लेकर गए।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को इस्लामाबाद में सम्मेलन की जगह के बाहर स्थानीय लोगों ने राजनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन की अगुवाई में किया जा रहा है।
सार्क सम्मेलन का समापन गुरुवार को होगा। तमाम विरोध और बयानबाजी के बावजूद गृहमंत्री आज सार्क गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेगें। सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह सार्क बैठक में आंतकवाद और दाउद का मुद्दा उठा सकते हैं।