PM Modi US Visit: US के बाद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मिस्र की पहली यात्रा
पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर होगें।पीएम मोदी की बैंठकों के साथ कई अहम विषयों पर भी होगी चर्चा।
PM Modi US Visit : पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारी हुई पूरी, 20 जून से 25 जून तक होगी यात्रा
20 जून को अमेरिकी दौरे पर निकल रहे हैं पीएम मोदी,जहां उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात होगी. राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर ही पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।पीएम मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएम मोदी के इस दौरे की जानकारी दी गई है।
क्या है पीएम मोदी के यात्रा का शेड्यूल
पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका यात्रा के लिए निकल रहें है।पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा। पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को कम्युनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे ।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में आयोजित लंच में शामिल होगें।
Read more: PM Modi US Visit: ऐतिहासिक होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, जानिए इस यात्रा से क्या होगा फायदा
पीएम मोदी का प्रधानमंत्री के तौर पर मिस्र की पहली यात्रा
अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की यात्रा पर काहिरा जाएंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मोदी ये यात्रा कर रहें है।अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी,और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।यह प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी।पीएम मोदी आधिकारिक बैठकों के अलावा कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।करीब 600 भारतीय अमेरिकी सदस्य वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल के सामने फ्रीडम प्लाजा में इकट्ठा की होने की योजना हैं।अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी इसी फ्रीडम प्लाजा में रुकेंगे। फ्रीडम प्लाजा में भारतीय समुदाय की ओर से कुछ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और पश्चिम से लेकर पूर्व तक की झलक देखने को मिलेगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com