दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को फिलीपीन्स के राष्ट्रपित ने दी गाली
ड्रग्स के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान और अन्य वजहों से सुर्खियों में रहने वाले फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते एक बार फिर खबरों में आ गए है।
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मां की गाली दी है। जिसे लिखना संभव नहीं है।
क्यों दी गाली
दरअसल आज लाओस की राजधानी वियंताने में नेताओं की बैठक होने वाली थी। इससे पहले ही फिलीपीन्स के राष्ट्रपति ने ओबामा को गाली दी। जिसके कारण आज होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है। बाद में अपनी गलती का एहसास करते हुए रेर्डिग ने माफी भी मांग ली।
लाओस जाने से पहले पत्रकारों इस बैठक के संबंध में बात करते हुए दुर्तेत ने कहा… का बेटा’ कहा और चेतावनी दी कि जब वे लाओस में मिलें तो वह मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें। नहीं तो मैं इसका मुंहतोड़ जवाब दूंगा।
क्या है गाली देने के पीछे का मामला
गौरतलब है कि दुर्तेत मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को लेकर विवादों में है। 30 जून को उनके कार्यभार संभालने के बाद से पुलिस के हाथों 24 सो से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे।
दुर्तेत को यही चिंता थी कि लाओस में मुलाकात के दौरान ओबामा इस बारे में सवाल न करें।