Pakistan: दिवालिया होने से बचा पाकिस्तान, 9300 करोड़ रुपये मिलेगे आईएमएफ से
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शुक्रिया कहता हू और मैं इस देश को बधाई देना चाहता हूं अब हमें 1.17 बिलियन अमरीकी डालर की 7 वीं 8 वीं किश्त मिलने जा रही है।
Pakistan: IMF से मिलेगा पाकिस्तान को राहत पैकेज, शहबाज शरीफ ने बोला – हुई सारी शर्तें मंजूर अब कोई रुकावट नही
2019 में पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच 6 बिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर हुए थे।कंगाल पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत। बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान देश की मदद के लिए आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आगे आया है। संस्था के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है।एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी कार्यक्रम के तहत 1.17 अरब डॉलर की 7वीं और 8वीं किश्त प्रदान की जाएगी पाकिस्तान को। पाकिस्तान को इस तंगहाली के आलम में और बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है। विदेशी मुद्रा की कमी झेल रहे इस पाकिस्तान देश को आईएमएफ की मदद कामगार साबित होगी। वाशिंगटन में आईएमएफ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया।
2019 में आईएमएफ के साथ हुई डील पर हस्ताक्षर
पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच 2019 में डील हुई थी पर 2020 में यह पटरी से उतर गई। इमरान खान सरकार के सत्ता से हटने के बाद शहबाज शरीफ की नई सरकार ने डील को बहाल करने की एक बार फिर कोशिश की। शहबाज शरीफ सरकार की कोशिशो की बदौलत यह सफलता मिली। आईएमएफ ने 2023 तक पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज को बढ़ाकर 7 बिलियन डॉलर करने का ऐलान किया था। आईएमएफ के डायरेक्टर एंटोनेट सैहो ने कहा, ‘पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था यूक्रेन युद्ध और देश के भीतर मौजूद चुनौतियों के कारण प्रभावित हुई है।
Read more: Pakistan News: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से दो देश परेशान, जानिए क्या है पुरा मामला
पाकिस्तान देश के वित्त मंत्री ने दी बधाई
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शुक्रिया कहता हू और मैं इस देश को बधाई देना चाहता हूं अब हमें 1.17 बिलियन अमरीकी डालर की 7 वीं 8 वीं किश्त मिलने जा रही है। 17.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज में डूबा पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को कितना सुधार पाएगा ये आने वाला समय बतायेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com