चीन ने भारत, अमेरिक ,जापान के सैन्य अभ्यास के दौरान की जासूसी
चीन ने एक बार फिर भारत, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान खलल डालने की कोशिश है।
बुधवार को एक जासूसी जहाज अमेरिका के ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर जॉन सी स्टेनिस का पीछा करता हुआ उसके पास पहुंच गया। चीन के इस तरह के कदम से नेवल पावर शो में जापान और यूएस नेवी की चिंता बढ़ गई है।
अमेरिका का स्टेनिस जहाज
दरअसल दक्षिण चीन सागर में जहाजों और पनडुब्बियों को आगे कर पश्चिम प्रशांत सागर में अपना प्रभाव स्थापित करना चाहता है। वहीं दूसरी ओर चीन प्रशांत क्षेत्र को सैन्य लिहाज से महत्वपूर्ण मानते हुए इसमें अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है।
इस सैन्य अभियान में 18 लड़ाकू ले जाने में सक्षम 10000 टन के स्टेनिस को भी शामिल किया गया है. यहां पहले से ही 9 जहाज मौजूद है, जिनमें जापान और भारतीय नौ सेना के भी जहाज शामिल है। सैन्य अभ्यास के दौरान निगरानी के लिए जापान के हवाई जहाज भी तैनात किए गए हैं।