विदेश

ओबामा ने कहा आईएस के मूर्ख लोग परमाणु हथियार का कर सकते हैं इस्तेमाल!

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वैश्विक परमाणु शिखर बैठक में कहा है कि इस्लामिक स्टेट के मूर्ख लोगों को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए और मदद की जरूरत है। शुक्रवार को हुए इस शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया था।

Barak-Obama

ओबामा ने कहा कि आतंकवादियों से विनाशकारी परमाणु हमले का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहमाणु हमाला हमारी दुनिया को बदल देगा। आईएसआईएस समूह रसायनिक हथियारों का पहले भी इस्तेमाल सीरिया और इराक में कर चुका है। उन्होंने कहा इस बात में कोई संदेह नही कि इन मुर्ख लोगों के हाथ में एक परमाणु बम या परमाणु सामग्री लग गई तो वह निश्चित तौर पर उसका प्रयोग अधिक से अधिक बेगुनहा लोगों को मारने के लिए करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यह ही है कि इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए ताकि यह गलत हाथों में न जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button