ऐतिहासिक दौरे पर क्यूबा पंहुचे अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा!
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिन के ऐतिहासिक दौरे के लिए क्यूबा पंहुच चुके हैं। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि ओबामा पिछले 88 सालों के बाद क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। शीतयुद्ध के बाद लम्बी चली इस दुश्मनी को खत्म करने के मकसद से ओबामा इस यात्रा पर रवाना हुए हैं।
इस दौरे की एक बड़ी बात यह भी है कि ओबामा इस दौरे में पूर्व क्यूबा राष्ट्रपति फिदैल कास्त्रो से नही मिलेंगे। बता दें, कास्त्रो शुरू से ही अमेरिका के सबसे बड़े विरोधी रहे हैं।
रविवार को क्यूबा की राजधानी हवाना पंहुचते ही ओबामा ने ट्वीट किया, “कैसे हो क्यूबा? बस भी पंहुचा हूं। मीटिंग का दौर शुरू होगा और क्यूबा के लोगों से सीधा बात करूंगा।”
ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल और दोनों बेटियां भी आई हैं।
गौरतलब है कि ओबामा से पहले 1928 में अमेरिका के राष्ट्रपति केल्विन कूलिज क्यूबा दौर पर आए थे।