विदेश

बराक ओबामा आईएस के संस्थापक और हिलेरी सहसंस्थापक हैं : डोनाल्ड ट्रंप

हमेशा अपने बयानों से विवाद उत्पन्न करने वाले डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ऐसा ही विवादास्पद बयान देकर सुर्खिया में आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है।

उन्होंने बराक ओबामा को आईएस का संस्थापक और हिलेरी क्लींटन को उसका सहसंस्थापक बताया है। इसकी के साथ उन्होंने बराक के नाम को बराक हुसैन ओबामा कह कर संबोधित किया।

the-new-yorker-who-is-donald-trump

डोनाल्ड ट्रंप

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक फ्लोरिडा में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आईएस का संस्थापक कोई और नहीं ओबामा ही है। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी विरोधी हिलेरी क्लिंटन को आईएस का सह संस्थापक करार दिया था।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ओबामा के विरोध में डोनाल्ड ने उनपर काफी आरोप लगाए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button