हिजाब न उतारने पर मुस्लिम महिला को नौकरी से निकाल दिया गया
अमेरिका से कथित तौर पर भेदभाव का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को डेंटल क्लीनिक से नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकालने के पीछे केवल यह यही कराण था कि उसने कार्यस्थल पर हिजाब पहन रखा था।
एक अंग्रेजी खबर के अनुसार नजफ खान को हाल ही मे वर्जीनिया के फेयरफॉक्स काउमटी में स्थित फेयर ओक्स डेंटल केयर में बतौर डेंटल सहायक नौकरी मिली थी।
हिजाब पहने से गई नौकरी
वह अपने इंटरव्यू वाले दिन और नौकरी के पहले दो दिन बिना हिजाब के डेंटल क्लीनिक नही गई थी। तीसरे दिन जब वह हिजाब में पंहुची तो वहां के मालिक ने उसे हिजाब उतारने को कहा। इसके पीछे कारण बताया गया कि इस्लामिक पहनावे की वजह से रोगी नाराज हो सकते है।
वहीं महिला ने कहा, “मैं अपने धर्म के साथ समझौता नही कर सकती।” नजफ का कहना है कि वह वाकई इसकी वजह से काफी दुखी हैं, जिस दिन से यह हुआ है वह टुट गई हैं।