विदेश

पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमला

पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमला


पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हमला

पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमला :- पाकिस्तान के क्वेटा शहर में  पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बीती रात को आंतकी हमला हुआ है। पाकिस्‍तान के अखबार ‘डॉन’ की ख़बर के मुताबक सोमवार यानि कल देर रात आतंकवादी हमले में 60 से अधिक कैडेटों हो गई है। वहीं 100 से ज्‍यादा पुलिसवाले घायल हो गए है। लेकिन पाकिस्‍तानी सैनिकों के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन में एक आंतकी को मार दिया और वहीं दो आंतकियों ने खुद को बम से ही उड़ा लिया। पाकिस्तान में इस वर्ष हुए सर्वाधिक भीषण हमलों में से एक हमला है।

पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमला
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमला

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस का बयान

पाकिस्‍तान में हुए हमले को लेकर इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान जारी किया है। इस बयान के अनुसार क्‍वेटा के सरियब रोड़ पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में करीबन साढ़े 11 बजे पाचं से छः आंतकियों ने हथियार लेकर प्रवेश किया। घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के वक्‍त ट्रेनिंग सेटर के हॉस्‍टल में करीबन 60 कैडेट मौजूद थे, जिन्‍हे बंधक बना लिया गया था। उस के बाद पाकिस्‍तानी सैनिकों के द्वारा तीन घंटे तक चले ऑपेरशन में करीबन 200 कैडेट्स को सुरक्षित बचा लिया गया।

अस्‍पताल में इमरजेंसी ऐलान

आंतकी हमले में हुए घायलों को पास ही के अस्पतालों में दाखिल कराया गया। साथ ही पास के सभी  अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा की गई और डॉक्टरों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई।  पाकिस्‍तानी  सैनिक अभी भी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

गृह मंत्री ने की हमले की पुष्टि

बलूचिस्तान के गृह मंत्री ‘मीर सरफराज अहमद बुगती’ ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आंतकी हमले की पुष्टि कर दी है। गृह मंत्री ने बताया है, कि इस तरह के आतंकी हमलों से निपटने के लिए हमारे सुरक्षाबल सक्षम हैं। कुछ दिन पहले ट्रेनिंग सेंटर में करीबन 700 कैडेट्स थे, जिन में  से कुछ कैडेट्स हाल ही में पास होकर चले गए। पाकिस्‍तान की  सरकार ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button