विदेश

बलूचिस्तान की इस बहन ने मोदी को माना भाई, रक्षाबंधन पर भेजा भावुक संदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र करने के बाद अब वहां से बधाई संदेश भी भेजा जा रहा है। रक्षा बंधन के पर्व पर बलूचिस्तान की बलोच एक्टिविस्ट करीमा बलोच ने मोदी को रक्षाबंधन का बधाई संदेश वीडियो के जरीए भेजा।

आप भी देखिए करीमा की यह अपील…

इस वीडियो के जरिए करीमा ने मोदी से बलूचिस्तान की आवाज बनने और अंतराष्ट्रीय मंच पर उठाने की अपील की है।

करीमा ने इस संदेश में अपील की है कि बलूचिस्तान के कई भाई इस रक्षाबंधन अपनी बहनों से दूर हैं लापता हैं। कई भाई पाक सेना के हाथों मारे गए हैं। सभी बहनें अपने भाईयों का इंतजार कर रही हैं। शायद उनके भाई कभी लौंट कर न आएं और शायद उनका इंतजार कभी खत्म भी न हो। करीमा कहती हैं कि वह सभी मोदी को अपना भाई मानती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई उनकी है, वह इससे खुद लड़ेंगी, बस मोदी उनकी आवाज बनें और इस मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मंच पर ले जाएं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button