Iran Israel Tension : ईरान और यमन ने इजरायल पर किया हमला, 80 से अधिक ड्रोन और छह बैलिस्टिक मिसाइलों किए शामिल
इजरायल और ईरान अप्रैल महीने की शुरुआत से जंग छिड़ी हुई है। बीते 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक में ईरान के टॉप कॉममंडर्स सहित 13 लोगों की जान चली गई थी।
Iran Israel Tension : अंतरिक्ष तक पहुंची ईरान की मिसाइल, इजरायल ने वायुमंडल के ऊपर किया ध्वस्त सभी को नष्ट करने का किया अमेरिका ने दावा
इजरायल और ईरान अप्रैल महीने की शुरुआत से जंग छिड़ी हुई है। बीते 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक में ईरान के टॉप कॉममंडर्स सहित 13 लोगों की जान चली गई थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ईरान ने किया इजरायल पर हमला –
ईरान ने इजरायल को अपना निशाना बनाया है। बीते शनिवार को ईरान द्वारा किया गया अटैक भी इसी बदले का हिस्सा माना जा रहा है। इसी संदर्भ में पेंटागन ने रविवार को कहा था कि अमेरिका ने ईरान द्वारा इजराइल पर दागे गए 80 से अधिक यूएवी और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है। वैसे यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने कहा कि अमेरिकी यूरोपीय कमांड विध्वंसक द्वारा समर्थित अमेरिकी बलों ने शनिवार और रविवार को ईरान Iran और यमन से इजरायल Israel को निशाना बनाने वाले 80 से अधिक एक तरफ से होने वाले हमले वाले ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट किया गया है।
इजराइल ने किया मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट –
आपको बता दें कि 13 अप्रैल 2024 की रात जब ईरान मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल पर हमला कर रहा था, तभी आसमान में एक अजीब सा नजारा दिखाई दिया था। जानकारी के लिए बता दे कि आसमान में एक चमकदार गोला बना और गायब भी हो गया था। वैसे कहा जा रहा है कि ईरान की मिसाइल को इजरायल ने वायुमंडल के ऊपर ही खत्म कर दिया गया है,और इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के ऊपर 331 मिसाइल और ड्रोन दागे है। ये सभी 185 आत्मघाती ड्रोन को इजराइल के आयरन डोम और ऐरो-3 हाइपरसोनिक सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि 110 बैलिस्टिक मिसाइलों में से 103 को मार गिराया गया है। ईरान की ओर से दागी गई सभी 36 क्रूज मिसाइल भी इजरायल ने मार गिराईं,लेकिन सिर्फ सात बैलिस्टिक मिसाइलों को इजरायल गिरा नहीं पाया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com