Iran Blast: भीषण बम धामके से दहला ईरान का राजई बंदरगाह, हादसे में 500 से ज्यादा लोग हुए घायल
ईरान के बंदर अब्बास शहर में आज यानी शनिवार को जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये धमाका ऐसै वक्त में हुआ है जब ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का तीसरा दौर चल रहा है।

Iran Blast: कंटेनर ट्रैफिक कंट्रोल करता है राजई बंदरगाह, ईरानी बंदरगाह के निर्यात पर लगा रोक
Iran Blast: ईरान के बंदर अब्बास शहर में शनिवार को जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये धमाका ऐसै वक्त में हुआ है, जब ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का तीसरा दौर चल रहा है। हालांकि विस्फोट के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया। धमाका बंदर अब्बास शहर के राजई बंदरगाह पर हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और बंदरगाह की गतिविधियों को रोक दिया गया। अभी आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक खिड़कियां टूट गईं।
Reasons unknown
— Mustapha Hamoui (@Beirutspring) April 26, 2025
जानें कहां पर हुआ है ये धमाका
तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक विस्फोट बंदरगाह के अंदर एक प्रशासनिक भवन में हुआ है। हालांकि, तस्नीम ने बाद में बताया कि अज्ञात कारणों से ईंधन टैंक में विस्फोट हुआ था, जिसके कारण क्विक रिस्पांस टीमों को तैनात किया गया और बंदरगाह के सभी संचालन को निलंबित कर दिया गया। विस्फोट की वजह को लेकर विरोधाभासी जानकारियां हैं और कोई आधिकारिक पुष्टि जारी नहीं की गई है। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन तस्नीम ने कहा कि विस्फोट से भारी नुकसान की आशंका है।
ईरानी बंदरगाह के निर्यात पर रोक
ईरान सरकार द्वारा राजई बंदरगाह के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध से भारत के व्यापार पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभीतक किसी ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कंटेनर ट्रैफिक कंट्रोल करता है राजई बंदरगाह
राजई बंदरगाह की ओर से मुख्य रूप से कंटेनर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है, जिसमें तेल टैंक और पेट्रोकेमिकल इकाइयां उपस्थित हैं। इसकी वजह आग बढ़ती जा रही है। ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने बंदरगाह के निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया। ये प्रतिबंध अगले आदेश तक लगा रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com