विदेश

Chinese Sailors Death: पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम में आई खराबी, 55 चीनी नौसैनिकों की मौत

चीन की परमाणु पनडुब्बी समुद्र में विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाई गई चेन और एंकर की चपेट में आ गई, जिससे पनडुब्बी के ऑक्सीजन सप्लाई के सिस्टम में खराबी आ गई। पनडुब्बी में मारे गए 55 क्रू सदस्यों में से 22 अधिकारी, 7 ऑफिसर कैडेट, 9 छोटे अधिकारी और 17 नाविक मौजूद थे। मरने वालों में चीनी नौसेना के कैप्टन कर्नल जू योंग पेंग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Chinese Sailors Death: चीन को बड़ी सैन्य क्षति, हादसे में मारे गए लोगों में कई शीर्ष अधिकारी


Chinese Sailors Death:चीन की एक परमाणु पनडुब्बी चीनी नौसेना द्वारा विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाए गए जाल में ही फंस गई और उसमें मौजूद 55 अधिकारी की मौत हो गई। मरने वालों में सारे चीनी अधिकारी शामिल हैं। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है। हालांकि चीन ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है और इन खबरों को झूठा करार दिया है। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है।

दम घुटने से हुई मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की परमाणु पनडुब्बी समुद्र में विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाई गई चेन और एंकर की चपेट में आ गई, जिससे पनडुब्बी के ऑक्सीजन सप्लाई के सिस्टम में खराबी आ गई। जिसके चलते पनडुब्बी में मौजूद चीनी नौसैनिक दम घुटने से मर गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की पनडुब्बी 093-417 हादसे का शिकार हुई और उसमें पनडुब्बी के कैप्टन समेत अन्य अधिकारी मारे गए हैं। यह पनडुब्बी बीते 15 सालों से सेवा में थी। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 21 अगस्त की है, जब चीन की परमाणु पनडुब्बी एक मिशन पर थी और पीले सागर में हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में मारे गए लोगों में कई शीर्ष अधिकारी

पनडुब्बी में मारे गए 55 क्रू सदस्यों में से 22 अधिकारी, 7 ऑफिसर कैडेट, 9 छोटे अधिकारी और 17 नाविक मौजूद थे। मरने वालों में चीनी नौसेना के कैप्टन कर्नल जू योंग पेंग भी शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि इस हादसे को लेकर कोई खबर नहीं है और बीजिंग ने हादसे की घटना से इनकार भी किया है। ताइवान ने भी इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है। हालांकि हादसे की रिपोर्ट ब्रिटिश मीडिया ने ब्रिटेन के खुफिया विभाग की गोपनीय सूचना के आधार पर की है।

मरने वालों में कैप्टन समेत 21 अधिकारी शामिल

जान गंवाने वाले नौसैनिकों में चीनी पीएलए नौसेना की पनडुब्बी ‘093-417’ के कैप्टन और 21 अन्य अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, चीन ने आधिकारिक तौर पर इस घटना मानने से इनकार किया है। साथ ही चीन ने पनडुब्बी के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मदद लेने से भी मना किया है।

Read More:India-China Relation: अजीत डोभाल जोहान्सबर्ग में फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स मीटिंग में हुए शामिल, सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

घटना की अटकलों को चीन ने नकारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइनीज पीपुल्स लिब्रेशन नेवी की सबमरीन संख्या 093-417 के कैप्टन की भी इस दुर्घटना में मौत हुई है। चीन ने इस घटना के बारे में अटकलों को पूरी तरह से गलत बताया है। यही नहीं, चीन ने पनडुब्बी में फंसे नौसैनिकों को बचाने के लिए विदेशी सहायता लेने से भी इनकार कर दिया है। चीनी की ये सबमरीन 15 साल से सेवा में थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button