ड्रग्स तस्करी के मामले में इंडोनेशिया जेल में बंद भारतीय की मौत की सजा रुकी
इंडोनेशिया में ड्रग्स तस्करी के मामले में 48 वर्षीय गुरदीप सिंह को होने वाली सजा फिलहाल के लिए रोक दी गई है। गुरदीप को गुरुवार रात को मौत की सजा दी जानी थी। सभी 14 दोषियों में से चार नाइजीरियन को मौत की सजा दे दी गई है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है ‘इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत ने बताया है कि बीती रात गुरदीप सिहं को जो मौत की सजा मिलने वाली थी वह नहीं मिली है। अभी तक इसके कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन सजा की माफी नहीं दी जाएगी। जबकि बाकी चार दोषियों को ‘फायरिंग स्क्वाइड’ ने मौत की सजा दे दी है।‘
सुषमा स्वराज
इससे पहले गुरदीप सिंह ने अपने घरवालों को फोन करके कहा था ‘मैं वापस नहीं लौट पाऊंगा। मेरी लाश आएगी। दिल मजबूत रखना।‘
आपको बता दें साल 2004 में गुरदीप सिंह इंडोनेशिया में 300 ग्राम हेरोईन तस्करी में पकड़ा गया था। जबकि उसके घरवालों का कहना है कि वह निर्दोष है। उसे एंजेटों द्वारा फंसाया जा रहा।