एनएसजी में नहीं मिलती सफलता लेकिन एससीओ की अंतिम प्रकिया शुरु
भारत को एनएसजी में तो सफलता नहीं मिली लेकिन एससीओ में भारत शामिल हो गया है। शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन में पूर्ण रूप से भारत शामिल होने की अंतिम प्रकिया शुरू हो चुकी है। प्रकिया शुरु होने का बाद ही पीएम मोदी ने कहा कि यह साझेदारी क्षेत्र को कट्टरता, हिंसा और आंतकवाद के खतरों से बचाएगी और उसके आर्थिक विकास को संचलित करेंगी।
मोदी एससीओ सम्मेलन के दौरान
एससीओ सम्मेलन में भाषण देते हुए मोदी ने कहा कि उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के समूह क्षेत्र से भारत को लाभ होगा और बदले में भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था और बडा बाजार एससीओ क्षेत्र में आर्थिक विकास को संचालित कर सकता है। मोदी अपनी दो दिवसीय ताशकंद की यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट आए हैं। ताशकंद सम्मेलन के दौरान मोदी ने रुस और चीन के नेताओं से मुलाकात की।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को एनएसजी बैठक के आखिरी दिन कोई फैसला नहीं आया है।