विदेश

India Canada : भारत और कनाडा के तनाव को कम करने के लिए भारत ने उठाया पहला कदम, वीजा सेवा पुनः शुरू करने का किया फैसला

कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। लगभग एक महीने वीजा सेवाओं को पुनः शुरू किया जा रहा है।

India Canada : कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के चलते एक महीने बाद किया गया निलंबित सेवाओं में बदलाव


India Canada :  खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की हत्या मामले के बाद लगातार बढ़ते भारत और कनाडा  के तनाव  के कारण, नई दिल्ली द्वारा कनाडा और दुनिया भर में कनाडाई नागरिकों के लिए सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जिसके लगभग एक महीने वीजा सेवाओं को पुनः शुरू किया जा रहा है।

फिलहाल भारत के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो  ने भारत द्वारा वीजा  पुनः शुरू करने के इस फैसले का स्वागत किया है और भारत द्वारा उठाये गए इस  कदम  को दोनों देशों के लिए “अच्छा संकेत” बताया है।

Read More: US Shooting: अमेरिका के मेने में गोलीबारी, 50 से ज्यादा लोग घायल

कनाडा में रह रहे भारत के उच्चायोग ने बुधवार को सुचना दी है कि देश के अधिकारी देश भर के साथ-साथ विदेशों से आवेदन करने वाले कनाडाई लोगों के लिए कुछ वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया जल्द ही पुनः शुरू करेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट  के जरिये ये सुचना दी है कि, ‘‘कनाडा के कुछ हालिया कदमों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद वीजा सेवाओं को  26 अक्टूबर पुनः  शुरू करने का निर्णय लिया गया है।सुचना के मुताबिक इन वीजा सेवाओं में प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा, समेत कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणियाँ शामिल है।

इसी प्रक्रिया में आपात प्रबंधन मंत्री और सिख नेता हरजीत सज्जन ने वीजा प्रक्रिया पुनः शरुआत को अच्छी खबर बताया है, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी स्पष्ट किया है कि वह इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि नयी दिल्ली क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button