भारत और अमेरिका सहयोग करते हैं, तो कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाओस में हुई मुलाकात के करीबन एक सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने यह कहा है, कि जब भी भारत और अमेरिका सहयोग करते हैं, तो वे सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दे सकते हैं।
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह भी कहा है, कि अमेरिका और भारत कई साझा प्राथमिकताओं पर एक साथ काम करते रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को लेकर बहुत संशय था।
जोश ने बताया, कि इस बात को लेकर संशय था, कि अगर भारत देश जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल निकालने के लिए सकारात्मक रूप से जुड़ने के लिए तैयार नहीं होता तो क्या पेरिस जलवायु परिवर्तन हो पाएगा? मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा कर दिखाया है। साथ ही उन्होनें राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य वैश्विक नेताओं से लगातार विमर्श किया है।