विदेश
भारत और अमेरिका ने युद्धाभ्यास के दौरान चीन को दिखाई आंखें
चीन की बढ़ती हेकड़ी के बीच भारत और अमेरिका ने मिलकर उसे सबक सिखाने का तरीका अपनाया है।
दक्षिण चीन में जबरदस्ती कब्जा रुस के साथ उस पर युद्धाभ्यास और पाकिस्तान के साथ बढती नजदीकियों की बीच भारत ने उसे आंखे दिखाई है।
भारतीय और अमेरिकन आर्मी
उत्तराखंड की रानीखेत ने विश्व की सबसे बड़ी आर्मी भारतीय आर्मी और अमेरिकन आर्मी ने मौजूद चीनी सीमा से सिर्फ 250 किलोमीटर दूर सैन्य अभ्यास शुरु कर दिया है।
रानीखेत के पास चौबटिया में 12 वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास गुरुवार शुरु हो गया है। युद्धाभ्यास के शुभारंभ मौके पर आयोजित प्लैग मार्चपास्ट की सलामी भारतीय सेना के ब्रिग्रेडियर अनिल कुमार राशिद और अमेरिकी सेना के बिग्रेड कमांडर फाले ने संयुक्त रुप से ली। ये सैन्य युद्धाभ्यास आतंकवाद के खात्मे और रक्षा सहयोग के उद्देश्य से किया जा रहा है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in