विदेश

भारतीय मूल के 4 अमेरिकियों पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप

भारतीय मूल के 4 अमेरिकियों पर एच-1बी वीजा फर्जीवाड़े और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने और फर्जी मेल करने का आरोपी माना गया है।

इनका नाम सुनीता गुंतिपल्ली, वेंकट गुंतिपल्ली, प्रताब बॉब कोंदामूरी और संख्या रेमिरेड्डी है। इनपर आरोप है कि इन लोगों ने गलत तरीके से 100 से ज्यादा एच-1बी विशेषज्ञता वाले वर्क वीजा का आवेदन जमा करने के लिए तीन निगमों का इस्तेमाल किया।

FRAUD

फर्जीवड़ा

यह आरोप लगाया गया है कि डीएस सॉफ्ट टेक और इक्विनेट नाम की दो कंपनियों पर मालिकाना हक, निर्देशन और नियंत्रण के जरिए गुंतिपल्ली ने करीब 33 लाख डॉलर कमाया और वर्ष 2010 से 2014 के बीच करीब एक करोड़ 70 लाख डॉलर सकल लाभ कमाया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button